

एस.डी.आर.एफ टीम के द्वारा किया गया सभी का सफल रेस्क्यू।


दुर्ग 23 जुलाई 2024 //कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार थाना अंजोरा ग्राम चंगोरी में स्थित ईटा भट्टा जोकि शिवनाथ नदी के किनारे में स्थित फँसे 10 लोगों की सूचना पर तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना किया गया और घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ एसडीआरएफ के जवानों द्वारा 12 महिला/पुरुष/बच्चे भी शामिल हैं जिनका बचाव कार्य कर स्थानीय व्यक्तियों को सौंपा गया ।जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी श्रीमान नागेंद्र कुमार सिंह, ईश्वर खरे एवं एस.डी.आर.एफ टीम।




