अन्य खबरें

कलासाधकों द्वारा प्रशासन से ली जाने वाली अनुमति की सरलीकरण की नितांत आवश्यकता की मांग।

दुर्ग-भिलाई 5 सितंबर 2024 // शहर के छोटे स्वरसाधकों,आयोजकों,ध्वनि व्यवस्थापकों राजेश जैन सराफ, हेमंत साहू, डी. मल्लेश, अनिल बल्लेवार, एन.धर्मेंद्र राव, राजेश शर्मा, विनायक राव, आरिफ खान, गुरजीत सिंह,राहुल मानिकपुरी, संजय, राजेंद्र सिंह, संदीप आदि ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़, विधायक महोदय, सांसद महोदय से मांग की है कि विभिन्न विधाओं एवं अवसरों के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलासाधकों द्वारा प्रशासन से ली जाने वाली अनुमति की सरलीकरण की नितांत आवश्यकता है। इसके कठिन होने के साथ साथ विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों जैसे अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय और उनके कार्यालयीन कर्मचारी आदि का काम भी बढ़ता है,साथ ही आवेदक का बार बार अलग अलग स्थानों का चक्कर और शपथपत्र आदि का व्यय। कृपया ध्वनि विस्तारक संबंधी माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के पालन की शर्त, यातायात संबंधी नियमों के पालन की शर्त और स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्देशित मानदंडों के पालन की शर्त पर मात्र संबंधित थाने में सूचना देकर अनुमति प्राप्त हो, ऐसी व्यवस्था लागू कराने की दिशा में विचार करें। यह जानकारी राजेश जैन सराफ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!