
रायपुर – महासमुंद 8 नवंबर 2025 // समिति कर्मचारियों का आंदोलन छठवें दिन प्रदेश संगठन के संयुक्त दोनों संगठन के तत्वाधान में चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सभी संभागों में अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है। इसी तारतम में रायपुर जिला में तुता धरना स्थल पर आंदोलन हेतु सुकृति नहीं मिलने के कारण रायपुर संभाग की अनिश्चितकालीन आंदोलन महासमुंद लोहिया चौक पर किया जा रहा है। जिसके चलते धमतरी जिले के 74 सहकारी समितियां के लगभग 600 दैनिक ,संविदा ,नियमित कर्मचारी आंदोलन पर डटे हुए हैं। जिससे राशन दुकान ,धान खरीदी तैयारी , माइक्रो एटीएम, रवि बीज वितरण सभी बंद पड़े हैं।

प्रदेश संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू एवं ऋषिकांत मोहरे प्रदेश के सभी संभागों में दौरा कर कर्मचारियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं ।छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग की दो मांग ,खाद्य विभाग की दो मांग है ।अभी तक दोनों विभाग के सहकारिता मंत्री, सचिव, पंजीयक ,एवं खाद्य मंत्री ,खाद्य सचिव, मार्कफेड पर दोनों के द्वारा किसी प्रकार प्रदेश संगठन को मांगों की पूर्ति हेतु किसी प्रकार चर्चा हेतु आमंत्रण नहीं दिया गया है ।

ऐसी स्थिति बनी रही तो 15 नवंबर को धान खरीदी प्रारंभ होना संभव नहीं है । इस समय आंदोलन में किसी प्रकार लिखित पत्र आश्वासन या फोटोग्राफी मंत्रियों के साथ, करने तैयार नहीं है। जब तक छत्तीसगढ़ शासन चारों मांगों पर कैबिनेट की बैठक में मोहर नहीं लगाएगी ।कर्मचारी आर पार की सड़क लड़ाई लड़ने तैयार हैं। उक्त जानकारी नरेंद्र कुमार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ने दिया।




