मध्य प्रदेशराष्ट्रिय

प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे भोपाल: कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के बाद वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Modi) आज भोपाल आ रहे हैं।

सुबह 9:30 बजे उनका विमान भोपाल के राजा भोज विमानतल पर उतरेगा।

पीएम का भोपाल में व्यस्त कार्यक्रम है। वो पहले यहां सैन्य कमांडर्स की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

उसके बाद में एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और अफसर तैनात किए गए हैं। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजिट को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़े तालाब से लेकर पूरे मार्ग पर कैमरों से पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।

पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। फिर हेलिकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड पर उतरेंगे। यहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं।

पीएम मोदी लाल परेड ग्राउंड से कार से कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह पहुंचेंगे।

यह है पीएम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
सुबह 8:05 बजे- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।
सुबह 9:25 बजे- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पहुंचेंगे।
सुबह 9:30 बजे- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिये रवाना होंगे।
सुबह 9:50 बजे- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
सुबह 10:00 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
दोपहर 3:05 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
दोपहर 3:15 बजे- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
दोपहर 3:35 बजे-कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 3:45 बजे- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
शाम 4:10 बजे- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कंबाइन कमांडर कॉन्फ्रेंस
भोपाल में शीर्ष सैन्य कमांडरों की तीन दिन की कॉन्फ्रेंस चल रही है। इसका आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस की विषयवस्तु ‘रेडी, रीसर्जन्ट, रेलेवेंट’ है। सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों की युद्धभूमि की संयुक्त तैयारियों के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सशस्त्र बलों की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने की दिशा में रक्षा इकोसिस्टम की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी। इस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेनाओं के प्रमुख, सीडीएस, कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

रोड शो रद्द
प्रधानमंत्री पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन तक रोड शो करने वाले थे। इस रोड शो को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थीं। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता रास्ते में जगह जगह उनका स्वागत करने वाले थे। लेकिन अब इंदौर हादसे के कारण रोड शो रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ रानी कमलापति स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एमपी की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस
देश की 11वीं और मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली के बीच शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी है और उत्कृष्ट यात्रा सुविधाओं से लैस हैं।

स्टेशन पर व्यवस्था में बदलाव
रानी कमलापति स्टेशन पर पीएम मोदी के कार्यक्रम के कारण दृष्टि 31 मार्च सुबह 6।00 बजे से 1 अप्रेल को कार्यक्रम समाप्ति तक रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफॉर्म नम्बर-02 बन्द कर दिया गया है। सभी डाउन दिशा की गाड़ियां प्लेटफॉर्म नम्बर 3 से पास हो रही हैं। 1 अप्रेल को गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-4/5 से प्रारम्भ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!