
रायपुर 12 अक्टूबर 2025 // छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के द्वारा रायपुर में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनमेर जी, प्रदेश महासचिव ईश्वर श्रीवास, कोषाध्यक्ष जागेश्वर साह, एवं कोर कमेटी के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगों को लेकर बैठक ली गई।

बैठक में तीन प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई –
1. प्रदेश महासंघ में आय व्यय के हिसाब।
2. लंबी तीन सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु अनिश्चितकालीन आंदोलन की तिथि एवं रणनीति तैयार करने हेतु।
3. अन्य विषयों पर भी प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा हुई।

सभी जिलों के अध्यक्ष एवं कर्मचारियों ने इस बैठक पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि इस बार सरकार के द्वारा उनकी तीन सूत्रीय मांगों को माना नहीं जाएगा तो पूर्ण रूप से धान खरीदी का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि सरकार के द्वारा पिछले वर्ष भी यह कहा गया था की एक तिथि के बाद यदि सुखद आता है तो सुखद में सरकार के द्वारा भरपाई की जाएगी और परिवहन भी लगातार किया जाएगा परंतु कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अपनी बात पर अटल नहीं रही और ना समय पर परिवहन हुआ ना किसी समिति को सुखद की भरपाई हुई जिसके चलते आज समिति के कर्मचारी कर्ज लेकर भरपाई करने पर मजबूर हो गए एवं जिनके द्वारा भरपाई नहीं किया गया, बैंक द्वारा उन्हें नोटिस भेज कर उनके खिलाफ एफआईआर करके उन्हें जेल तक भिजवा दिया गया।
कर्मचारियों के द्वारा कहा गया कि यह तीन सूत्रीय मांग जो की जायज है सरकार फिर भी इन मांगों को दरकिनार करते हुए अपने कर्मचारी, समितियों पर बैठाने की बात कह रही है जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है, कर्मचारीयो के द्वारा यहां तक कहा गया कि हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं लेकिन हमारी शर्त है कि यदि सरकार अपने कर्मचारियों के द्वारा धान खरीदी करवाती है तो वह अंतिम तिथि, तक अंतिम परिवहन तक उनको समिति का कार्यभार सौंपे, एवं उसमें समिति के या संगठन के किसी कर्मचारी की नुकसान या सुखद में कोई जवाब देही नहीं होगी।
बैठक में निर्णय लिया गया की पहले ज्ञापन सोपा जाएगा और ज्ञापन सौंपने के पश्चात पहले संभाग स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी यदि फिर भी इन तीन सूत्रीय मांगों को सरकार के द्वारा माना नहीं गया तब प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा और धान खरीदी का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारीयो के नियमितीकरण की भी बात रखी गई और उस विषय को भी अपनी मांगों में सम्मिलित किया गया।
इस बैठक में प्रदेश से सचिव यशवंत वर्मा, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष किशन लाल देवांगन, मौला मानपुर अध्यक्ष भाई लाल देवांगन, बस्तर अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री बनवारी महावीर एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सरकारी समिति कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के भी सभी सदस्यों एवं समिति के लगभग बहुत से कर्मचारी इस बैठक में अपनी मौजूदगी दिखाई एवं मांग पूरी न होने पर हड़ताल पर जाने की बात कही।




