दुर्ग 25 जुलाई 2024 // एकीकृत बाल विकास परियोजना नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत दुर्ग (शहरी) अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 26 संतराबाड़ी एवं वार्ड क्रमांक 43 सुभाष नगर (पूर्व) के आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 6 अगस्त 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यकर्ता पद के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक कार्यालय एकीकृत विकास सेवा परियोजना दुर्ग (शहरी) जिला दुर्ग में सीधे अथवा पंजीकृत डाक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।आपको बता दे कि शासन द्वारा निर्धारित अर्हता आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की तिथि से की जावेगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता,सहायिका,सह-सहायिका संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी।आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाडी केन्द्र स्थित है, निवासी होने के प्रमाण में नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो, तो आवेदन पत्र में उसका कमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जावे अथवा वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो,मान्य किया जावेगा।आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होनी चाहिए।अनुभवी कार्यकर्ता / सहायिका / सह-सहायिका /मिनी आं.बा. कार्यकर्ता होने पर, गरीबी रेखा परिवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर निर्धारित अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे।ऐसी कार्यकर्ता /सहायिका जिन्हे अनियमितता के कारण पूर्व में सेवा से बर्खास्त किया गया है। ऐसे आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन अमान्य किये जा सकेगें।
शिवनाथ नदी महमरा मार्ग पर लगातार कांवड़ यात्रा लेकर निकलने वाले श्रद्धालुओं का आना जाना, महापौर धीरज बाकलीवाल स्वयं खड़े होकर शुरू करवाया गड्डे भरने का कार्य।
शिवनाथ नदी महमरा मार्ग पर लगातार कांवड़ यात्रा लेकर निकलने वाले श्रद्धालुओं का आना जाना, महापौर धीरज बाकलीवाल स्वयं खड़े होकर शुरू करवाया गड्डे भरने का कार्य।
Related Articles

लोलेसरा गांव में भक्तिमय हुआ वार्षिक उत्सव, राष्ट्रीय संत ज्योतिमर्यानंद जी महाराज के आगमन से उमड़ा जनसैलाब।
January 14, 2026

अवैध धान भंडारण, परिवहन करने वाले कोचियों पर कार्यवाही करें : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे
January 8, 2026


