छत्तीसगढ़सेहत

भिलाई में 34 लोग बीमार और 4 अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट; फैला डायरिया…

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर डायरिया ने दस्तक दे दी है।

यहां भिलाई के अलग-अलग इलाकों में 34 लोग डायरिया पीड़ित मिले हैं। इसमें से गंभीर हालत के चलते 4 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक मरीज भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में मिले हैं। रविवार को यहां वार्ड 42 गौतम नगर खुर्सीपार में अचानक कई लोगों के बीमार पड़ने की सूचना मिली थी।

जब स्वास्थ्य विभाग और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहां लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित पाए गए। स्वास्थ्यकर्मियों ने तुरंत लोगों को प्राथमिक इलाज देने के साथ ही साथ दवाएं भी वितरित की।

खुर्सीपार पीएससी के इंचार्ज डॉ. करण पंसारी, यूबीएमओ डॉ पीएम सिंह, बीईई टीओ हितेंद्र कोसरे और विजय कुमार सेजुले की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची।

उन्होंने डायरिया संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया। डॉ पीयम सिंह ने बताया कि एएनएम से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में पयर्वेक्षक केपाल एएनएम अचर्ना साहू एवं मितानिनों को घर-घर जाकर सर्वे के लिए भेजा गया है।

उनके बीमार पड़ने का कारण जानने के साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जा रही है। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हर दिन बढ़े रहे उल्टी दस्त के केस

डॉक्टरों ने बताया कि सर्वे के दौरान पता चला कि यहां हर दिन उल्टी एवं दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।

पहले दिन शनिवार को यहां कुछ लोगों को ऐसी शिकायत हुई। वहीं रविवार को ऐसे मरीजों की संख्या 34 हो गई, जिन्होंने उपचार भी कराया और दवा भी ली।

3 मरीज गुलाबो देवी (60 वर्ष), सुमन चौहान (36वर्ष) और सीमा जायसवाल निवासी गौतम नगर खुर्सीपार को सिविल अस्पताल सुपेला और 1 मरीज को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

निगम भी साफ-सफाई के काम में जुटा

इधर भिलाई नगर निगम की टीम भी आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्य में जुट गई है। उनके द्वारा नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।

उनके द्वारा 315 घरों में क्लोरीन की गोली बांटी गई। साथ ही क्षेत्र से पीने के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। निगम के अनुसार यहां कुल 34 मरीज मिले हैं। इसमें उल्टी दस्त के 6, दस्त के 26 मरीज और बुखार के 2 मरीज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!