छत्तीसगढ़बेमेतरा

पीपरभट्ठा में होगा ‘मानस का महामंथन’, राष्ट्रीय संतों व सुप्रसिद्ध रामायणियों का होगा समागम।

बेमेतरा 29 दिसंबर 2025 // जिले के हृदय स्थल से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पीपरभट्ठा में इस वर्ष भव्य आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है। यहां 1 जनवरी 2026 से ‘मानस का महासमर’ एवं ‘मानस महामंथन’ का शुभारंभ होगा, जिसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रसिद्ध रामायणी मंडलियां एवं संत महात्मा शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत दंडी स्वामी पूज्य श्री ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महाराज (लचेश्वर धाम, सलधा) का आगमन होगा। बताया गया है कि वर्तमान समय में समूचे विश्व में प्रभु श्रीराम के द्वितीय महाउत्सव की तैयारी चल रही है। ऐसे पावन समय में पीपरभट्ठा में होने जा रहा यह आयोजन जन-जन में भक्ति, आस्था और आध्यात्मिक चेतना का संचार करेगा।

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त रामायण मंडलियां प्रभु श्रीराम के आदर्श चरित्र, नैतिक मूल्यों एवं रामचरितमानस की पंक्तियों के माध्यम से आत्मचिंतन का संदेश देंगी।

आयोजन में मानस दर्शन जीवन अर्पण छत्तीसगढ़, मा. भद्रकाली जिला मानस संघ सहित अनेक सामाजिक संस्थाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम सेवा सत्संग समिति पीपरभट्ठा एवं समस्त ग्रामवासी मिलकर कर रहे हैं।

कार्यक्रम विवारणी

2 जनवरी

सियाराम मानस परिवार खैरा, श्री गणेशा मानस परिवार उमरिया (बेमेतरा), श्री मारुति कृपा मानस परिवार ननकट्टी दुर्ग, जंगलिहा मानस मंडली केंवटिनटोला कांकेर, मां विमलेश्वरी बालिका मानस परिवार कवर्धा, नव श्रद्धा मानस परिवार मांडर रायपुर, प्रेम संस्कार मानस परिवार दरगहन, ओम आदित्य मानस परिवार रिसाली दुर्ग, मंगलदीप महिला मानस परिवार रामा टोला डोंगरगढ़ सहित विभिन्न मंडलियां प्रस्तुति देंगी।

3 जनवरी

अनुराग सरोवर मानस परिवार बेटर, श्री अंबिका मानस परिवार गुवारा, श्री विधि हरिहर मानस परिवार भिंभौरी, मोर मयारू मानस परिवार धमतरी, नवदीप बालिका मानस परिवार अंबागढ़ चौकी, सत्संग सरिता मानस परिवार धमतरी सहित अन्य मंडलियां शामिल होंगी।

4 जनवरी

मां शारदा मानस मंडली नवागढ़, आदर्श मानस मंडली बेरला, स्वरागिनी बालिका मंडली करंजिया, श्रद्धा महिला मानस मंडली धमतरी, वक्रतुंड मानस परिवार दुर्ग, साकेत मानस परिवार राजनांदगांव सहित कई प्रमुख मंडलियां प्रस्तुति देंगी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से 2 जनवरी को दंडी स्वामी पूज्य श्री ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी का मंगलमय आशीर्वचन होगा। आयोजन को लेकर क्षेत्र में अत्यंत उत्साह का माहौल है।

यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से विष्णु साहू द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!