बिलासपुर, 4 फरवरी 2024 // कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार अवैध खनिज व रेत घाटों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोटा अनुविभाग के एसडीएम पीयूष तिवारी द्वारा बीती रात छापामार कार्रवाई कर सोढ़ा–पहन्दा रेत घाट पर रेत भरते हुए 7 वाहन पकड़े गए। इनमें मौके पर ही 2 जेसीबी,3 हाइवा और 2 ट्रैक्टर शामिल हैं । इससे पूर्व पहन्दा रेत घाट में लगभग 20 ट्रैक्टर अवैध रेत भंडारण तथा 2 ट्रैक्टर को भी जप्त किया जा चुका है । कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Related Articles

लोलेसरा गांव में भक्तिमय हुआ वार्षिक उत्सव, राष्ट्रीय संत ज्योतिमर्यानंद जी महाराज के आगमन से उमड़ा जनसैलाब।
January 14, 2026

अवैध धान भंडारण, परिवहन करने वाले कोचियों पर कार्यवाही करें : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे
January 8, 2026


