अन्य खबरें

जीपीएम में धान तस्करों की दबंगई, बैरियर ड्यूटी में तैनात कोटवार और सिपाही को कुचलने की कोशिश।

गौरेला पेंड्रा मरवाही में एमपी के धान तस्कर अब मनमानी पर उतर आए हैं।

गौरेला पेंड्रा मरवाही 15 जनवरी 2025 // छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर 2024 से 3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी चल रही है। 31 जनवरी तक प्रदेश में धान खरीदी की जाएगी। सरकार का दावा है कि इस बार धान खरीदी को लेकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा। प्रदेश में धान खरीदी के साथ ही पड़ोसी जिले के बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मध्यप्रदेश से लगा हुआ है। जिससे एमपी के तस्कर धान लेकर जीपीएम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन की भी धान तस्करों पर पैनी नजर है, जगह जगह बैरिकेड लगाकर धान तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन मंगलवार को गौरेला में धान तस्करों के हौसले बुलंद नजर आए।

धान तस्करों के हौसले बुलंद: गौरेला के सिवनी गांव में धान तस्करों पर लगाम लगाने बैरिकेट बनाए गए हैं। इस गांव से मध्यप्रदेश का अनूपपुर जिला सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर है। जिससे सबसे ज्यादा धान तस्कर इसी रोड से आने जाने की कोशिश करते हैं। संक्रांति के दिन नगर सैनिक आनंद और कोटवार संतराम ड्यूटी पर थे। इसी दौरान अचानक धान से भरी एक गाड़ी बैरिकेटिंग तोड़ते हुए आगे निकल गई। इस घटना में नगर सैनिक बाल बाल बचा और कोटवार को सिर में चोट आई है।

नगर सैनिक और कोटवार को कुचलने की कोशिश: नगर सैनिक आनंद और कोटवार संतराम ने बताया बैरियर पर हम ड्यूटी कर रहे थे। उस समय एमपी की तरफ से गाड़ी आई। गाड़ी में धान भरा हुआ था। उसे रोकने के दौरान गाड़ी नहीं रुकी और बैरियर तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। गाड़ी का पीछा करते हुए हम भी मंडी तक गए। कुछ देर बाद गाड़ी के बारे में पता चला लेकिन तब तक धान गाड़ी से खाली कर दिया गया और वह हमें देखकर भागने लगे।

गांव वालों ने भी देखा धान तस्करों की दबंगई: प्रत्यक्षदर्शी सुखदेव ने बताया कि गाड़ी हद से ज्यादा तेज थी। ऐसा लगा जैसे कई लोगों को कुचल देगी। गाड़ी में धान भरा हुआ था। स्थानीय लोगों ने ही धान तस्कर की पहचान मध्यप्रदेश अनूपपुर जिला के जैतहरी थाना अंतर्गत लपटा के अंकुश गुप्ता एवं लक्ष्मी गुप्ता के रूप में की है।

एफआईआर दर्ज होने के इंतजार में पुलिस: मरवाही एसडीएम प्रफ्फुल रजक ने बताया कोटवार से सूचना मिली है। उस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को लिखा है। गाड़ी एमपी की थी इसलिए एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

धान तस्करों पर होगी कड़ी कार्रवाई: जीपीएम कलेक्टर लीना कमलेश ने बताया कि अवैध धान परिवहन को लेकर राजस्व, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। एसपी मैडम और एसडीएम से तुरंत इस मामले में एफआईआर करने को कहा गया है।

जीपीएम में 992 बोरी धान जब्त: वहीं मंगलवार देर रात मरवाही एसडीएम प्रफ्फुल रजक के नेतृत्व में मरवाही तहसीलदार प्रीति शर्मा व राजस्व अमले ने 4 जगहों पर छापेमारी की। इस छापामारी में 992 बोरी धान गोदामों और किसानों के घरों से जब्त किया गया। राजकुमार गुप्ता अज्जू निवासी धनपुर से 600 बोरी 240 क्विंटल, रविकांत पांडेय के गोदाम से 141 बोरी 56 क्विंटल धान, ओम गुप्ता निवासी सिवनी गांव से 141 बोरी 56 क्विंटल, प्रेम कुमार यादव बदरौडी ग्राम के देवगवा से 110 बोरी 44 क्विंटल धान जब्त किया गया। सिवनी निवासी ओम गुप्ता का गोदाम भी प्रशासन ने सील कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!