दुर्ग, 18 अप्रैल 2024 // लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दुर्ग अंतर्गत विधानसभा 62-पाटन के उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग कार्य 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से मानस भवन में किया जाना है। विधानसभा 62-पाटन के लिए नोडल अधिकारी श्री दीपक कुमार निकंुज सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। माकपोल कार्य के लिए 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय (बीआईटी) दुर्ग में प्रशिक्षण आयोजित की गई है। माकपोल कार्य के लिए जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत पाटन श्रीमती भूमिका गोपाल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत तकनीकी सहायक श्री अंशुल हल्दकर, श्री तुकेश कुमार साहू एवं श्री यमन बघेल, समाज कल्याण प्रमुख कलाकार श्री जन्तराम ठाकुर, समाज कल्याण सहायक ग्रेड-3 श्री सोहन लाल बंजारा, जिला पंचायत सहायक ग्रेड-2 श्री इमेन्द्र साहू, जनपद पंचायत पाटन श्री अंकित जयवाल, जनपद पंचायत पाटन शैली सरवैया, पल्लवी साहू एवं आभा नेताम की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही आदिवासी विकास भृत्य श्री योगेश कुमार कोरी, श्री योगेश टंडन, सरस्वती कोरी एवं हिरोंदा बाई की भी ड्यूटी लगाई गई है।
Related Articles

लोलेसरा गांव में भक्तिमय हुआ वार्षिक उत्सव, राष्ट्रीय संत ज्योतिमर्यानंद जी महाराज के आगमन से उमड़ा जनसैलाब।
January 14, 2026

अवैध धान भंडारण, परिवहन करने वाले कोचियों पर कार्यवाही करें : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे
January 8, 2026


