अन्य खबरें

शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.वि.में गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साहपूर्वक मनाया।

कार्यक्रम में गुरु और शिष्य के संबंधों को बताया गया।

दुर्ग/23 जुलाई।छ.ग.शासन के आदेशानुसार गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन बी.आर.जे शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.वि. दुर्ग में दिनांक 22 जुलाई 2024 को किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय अरविन्द कुमार एक्का अपर कलेक्टर दुर्ग एवं विशेष अतिथि आदरणीय आर.एल. ठाकुर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग उपस्थित थे। कार्यक्रम अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.वि.में गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया।सबसे पहले माता सरस्वती जी एवं महर्षि वेदव्यास जी के तैलचित्र में माल्यार्पण कर सरस्वती वन्दना एवं गुरु वंदना किया गया।इस अवसर पर शाला में छात्र छात्राओं द्वारा गुरु महिमा पर आधारित गीत , कविता तथा राऊत नाच के माध्यम से गुरूजनों के प्रति आदर सम्मान अर्पित किया गया एवं छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता के द्वारा गुरु महिमा पर अपने भाव प्रगट किये। चूँकि माँ हमारी प्रथम गुरू होती है इसलिए इस शुभ अवसर अपर कलेक्टर एवं अतिथियों द्वारा गुरूरूपी मां के नाम पर भी पेड़ शाला प्रांगण में लगाया गया तथा छात्राओं को प्रेरित किया गया।गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर शिक्षाविद् पूर्व उपसंचालक एवं संस्था के पूर्व प्राचार्य एच.एस. वर्मा को अपर कलेक्टर एक्का द्वारा स्मृति चिन्ह शॉल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया।वर्मा का अपने सेवा काल में संस्था के लिए किए गए उत्कृष्ठ योगदान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करने एवं उन्हें विशेष सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने हेतु प्रेरित भी किया गया तथा उनके द्वारा गुरू के महत्व को बताते हुए कहा गया। कि एक द्रोणाचार्य सौ अर्जुन बना सकते हैं लेकिन सौ अर्जुन एक द्रोणाचार्य नही बना सकते।गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपनी 86 वर्षीय मां को जो कि एक शिक्षक भी थी उनका अपने जीवन में एक मां एवं गुरू रूप में उनको इस मुकाम तक पहुंचाने में विशेष भूमिका के बारे में बताया गया।उ‌द्बोधन के रूप में विशेष अतिथि आदरणीय श्रीआर.एल ठाकुर द्वारा छात्राओं के प्रति श्रेष्ठतम प्रयास करने हेतु शिक्षको को प्रेरित किया गया। तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय अरविन्द्र मिश्रा द्वारा प्रशासक होने के बावजूद शिक्षक की गरिमा को रेखांकित किया गया।सम्पूर्ण कार्यकम बारिश के बावजूद खुशनुमा एवं उत्तसाहपूर्ण महौल में सम्पन्न हुआ ।कार्य कम का सफल आयोजन प्राचार्य श्रीमती कृष्णा अग्रवाल के मार्गदर्शन पर समस्त शाला स्टाफ के द्वारा सकिय सहभागीता के साथ किया गया।कार्यक्रम के अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती नजर परवीन की गरिमा में उपस्थित थी सभी को प्राचार्य डॉ श्रीमती कृष्णा अग्रवाल द्वारा प्रतीक चिह्न दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!