अन्य खबरें

प्रधानमंत्री मंत्री आवस योजना (शहरी ) किफायती आवस निर्माण के अंतर्गत ग्रह प्रवेश।

भिलाई 14 जनवरी 2025 // प्रधानमंत्री मंत्री आवस योजना (शहरी ) किफायती आवस निर्माण के अंतर्गत ग्रह प्रवेश। कार्यक्रम का आयोजन जुनवानी खम्हरिया वार्ड क्र.0 1 में किया गया इस कार्यक्रम मे विजय बघेल सांसद दुर्ग अन्य आतिथ्य मे सपंन्न हुआ सांसद जी ने अपने वक्तव्य मे मकर संक्रांति के पवन पर शुभकामनाएं देता देते हुए कहा कि आप सबके घर में सुख हो शांति हो समृद्धि हो घर के बच्चे संस्कारवान बने और हम सब प्रेम और एकता के साथ में अपने परिवार को अपने क्षेत्र को अपने गांव शहर प्रदेश और देश को आगे बढ़ाएं यही शुभकामना देते हुए आज एक और बधाई देता हूं कि जिनके घर नहीं है जिनके सर पर छत नहीं है ऐसे लोग जो आसमान के नीचे खुलें हुऐं आसमान में सोते हैं ऐसे लोग जो किराए के मकान में बरसों वर्षों से रहते हैं उन्हें प्रतीक्षा रहती है कि मेरा भी एक घर हो मेरा भी मेरी भी कुटिया हो मेरा भी एक आशियाना हो ऐसे हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और हमारे प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव सहाय जी ने इस भाव को जाना और समझा वचनों का कुटुंबकम के भाव को उन्होंने आत्मसात किया की जो भी भारत में रहने वाले लोग हैं वह मेरा परिवार है।

मेरा परिवार को किसी चीज की कमी ना हो मेरा परिवार हर चीज में सक्षम हो मेरे परिवार के लोगों के घरों में खुद की छत हो पक्का मकान हो मोर मकान मोरअधिकार के तहत उन्हें अधिकार देने का जो काम किया आज उसके क्रियान्वयन के लिए हम सब यहां बैठे हैं आज लगभग 257 आज के तहत और चिन्हारी के तहत 61 टोटल 318 मकान के जो अधिकार आपको दिए जा रहे हैं जिसकी चाबी सौंपी जा रही है आज गृह प्रवेश के शुभ अवसर में मैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं और निरंतर जो चिन्हित नाम है उनका लगातार समय-समय में जब भी आवास पूर्ण होंगे उनको उसका अधिकार मिलेगा यह शासन और सरकार की ओर से मैं आशा करता हूं यहां पर शुभ कर में उपस्थित हमारे इस अवसर पर महापौर श्री नीरज पाल जी श्री महेश वर्मा जी जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में लगभग चार बार के पार्षद है नेता प्रतिपक्ष श्री भोजराम जी प्रमोद सिंह जी,सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप निरंकारी जी , संतोष मौर्य जी पार्षद आयुक्त राजेश पांडे जी सहित अधिकारी कर्मचारी गण पत्रकारगण और उपस्थित जिनको यह मकान योजना के तहत मिल रहे ऐसे परिवार के मुखिया और उनके परिवारजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!