अन्य खबरें

सुपेला में हुई हत्या के आरोपी गिरफ्तार।

सुपेला पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम के सहयोग से पकड़ाये आरोपी।

मामुली झगडा़ को सुलह करने की बात लेकर किया हत्या।

दो आरोपी अपने एक नाबालिक बालक मित्र के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम।

भिलाई 3 नवंबर 2024 // दिनांक 2 नवंबर को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरा मैदार सुपेला में एक व्यक्ति को चाकू से मार दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब पता पता चला कि गौतम नगर सुपेला का रहने वाला धीरज महानंद उर्फ टकला को चाकू मारा गया है जिसे शासकीय अस्पताल सुपेला ले गये है। पता चला कि राहुल उर्फ राहुल, अंकुश एवं अन्य के द्वारा धीरज महानंद की हत्या कारित किया है। मृतक की पत्नी श्रीमती शारदा महानंद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम आरोपियों की पता तलाश में लग गई। आस-पास के क्षेत्र, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, उनके रिश्तेदारो व रोज उठने बैठने वाली जगहों पर पता तलाश किया जा रहा था। आस-पास में लगे सीसीटीव्ही कैमरो को भी खंगालने के बाद पता चला कि आरोपी राहुल उर्फ राहुल, अंकुश एवं अन्य को कुम्हारी से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी राहुल एवं रोशन यादव व एक नाबालिक बालक से पूछताछ करने बताया किया धीरज महानंद का भतीजा का दिनांक 02.11.2024 को झगड़ा गया हो गया था सुलह करने के लिए धीरज महानंद को लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरा मैदान के पास बुलाये जहां समझाने लगे इसी बीच विवाद बढ गया है लडाई झगड़ा शुरू हो गया तब धीरज महानंद वहां से भागने लगा तब तीनो मिलकर हाथ मुक्के व धारदार चाकू से धीरज महानंद के छाती एवं पीट में वार कर हत्या कारित किये है। घटना में प्रयुक्त चाकू को छुपाया था जिसे पुलिस को जप्त कराया। आरोपी राहुल उर्फ राहुला एवं रोशन यादव को गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की गई।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं निरीक्षक तापेश्वर नेताम(एसीसीयू), सउनि राजेश सिंह, सउनि पूर्ण बहादूर(एसीसीयू), आर. पन्ने लाल, शहबाज, अनूप शर्मा, जुगनू सिंह, संतोष गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, अजय गहलोत, रिंकु सोनी, गुनीत निर्मलकर(एसीसीयू), सूर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, राजू राणा संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा है।क्र. अपराध क्रमांक1 1179/2024 धारा 103(1), 3(5), 238, 249 बीएनएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट

आरोपिया का नाम

(1) राहुल सिंह उर्फ राहुला पिता किशुन सिंह उम्र 24 साल निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला मधुरम ज्वेलर्स के पास सुपेला

(2) रोशन यादव पिता श्याम बिहारी उम्र 29 साल निवासी राजीव नगर पारस काॅपरेटिव के पास सुपेला

(3) एक विधि से संघर्षरत बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!