अंतर्राष्ट्रीय

हर 1 किलोमीटर पर बढ़ा रहे सैनिकों की सैलरी, यूक्रेन युद्ध में अब ‘बोनस प्लान’ के सहारे व्लादिमीर पुतिन?…

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के अंत के आसार नजर नहीं आ रहे। पश्चिमी देशों की मदद से यूक्रेनी सैनिकों ने व्लादिमीर पुतिन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

ऐसे में रूस इस लड़ाई को जीतने के लिए हर तरह के हथकंडों का इस्तेमाल कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, मास्को की ओर से यूक्रेन के शहरों पर कब्जा बढ़ाने के लिए सैन्य टुकड़ियों को ‘घूस’ दी जा रही है।

जी हां, यूक्रेन में हर एक किलोमीटर आगे बढ़ने पर रसियन ट्रूप्स को कैश इंसेंटिव दिया जाता है। इस बीच क्रेमलिन की ओर से रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।

मिलिट्री के ऑफर्स का सरकारी वेबसाइट्स और लाइब्रेरी व सीनियर सेकेंडरी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जमकर प्रचार किया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल यारोस्लाव इलाके में लोकल काउंसिल की ओर से मिलिट्री बोनस की जानकारी दी गई है। इसे लेकर जारी विज्ञापन में कहा गया है कि यूक्रेन में हर एक किलोमीटर आगे बढ़ने पर सैन्य टुकड़ियों को 3,100 £ साइनअप बोनस और अतिरिक्त 530 £ दिया जाएगा।

इसी तरह के एक अन्य विज्ञापन में बताया गया है कि एक्टिव ऑफेंसिव ऑपरेशन के लिए हर महीने 2,000 £ और प्रति दिन 80 £ सैलरी के तौर मिलेगा।

इस तरह साफ है कि यूक्रेन में बढ़त हासिल करने के लिए रूस अब अपनों सैनिकों को ‘रिश्वत’ देने पर उतर आया है। 

परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता
यह जानकारी ऐसे वक्त आई है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) प्रमुख राफेल मैरियानो ग्रोस्सी से मुलाकात की।

दोनों के बीच जेपोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की गंभीर स्थिति को लेकर बातचीत हुई। दरअसल, रूसी हमले के दौरान यूरोप के इस सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कई ऊर्जा वितरण केबल को नुकसान हुआ है और विभिन्न अवसरों पर आपातकालीन डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल किया गया। ग्रोस्सी इस सप्ताह रूसी बलों के कब्जे वाले इस संयंत्र का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।

बैठक के दौरान ग्रोस्सी ने संयंत्र में स्थिति बेहतर न होने को लेकर जेलेंस्की से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने जोर देकर कहा कि संयंत्र के आसपास के क्षेत्र के सैन्यीकरण और संयंत्र में हाल ही में ‘ब्लैकआउट’ के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उस वक्त 2 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हुए, जब रूसी सेना ने आंशिक रूप से कब्जे वाले पूर्वी डोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी शहर स्लोवियांस्क पर गोलाबारी की।

वीडियो फुटेज में क्षतिग्रस्त रिहायशी इमारतों, सड़कों पर मलबे और आग की लपटों के हवाले हो चुके वाहनों को देखा जा सकता है। जेलेंस्की ने रूसी हमले को आतंकवाद करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!