छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
Trending

छत्तीसगढ़ सहकारी कर्मचारी संगठन की हड़ताल 14वें दिन भी जारी, समितियों का हाल बेहाल — लगरा समिति में 20 लाख का बारदाना जलकर खाक

जांजगीर चांपा 16 नवम्बर 2025 // छत्तीसगढ़ सहकारी कर्मचारी संगठन की चार सूत्रीय मांगों को लेकर जारी हड़ताल आज 14वें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रही है। हड़ताल का सीधा असर अब राज्यभर की समितियों में दिखने लगा है, जहाँ संचालन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सब कुछ अव्यवस्थित हो चुका है।

इसी अव्यवस्था के बीच जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड की सेवा सहकारी समिति लगरा शाखा से एक बड़ा मामला सामने आया है।

समिति परिसर में रखा 40 गठान नया बारदाना, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है, अचानक आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया।

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बारदाना प्राधिकृत एजेंसी द्वारा खाली करवाया गया था, जिसके बाद इसे समिति परिसर में सुरक्षित रखा गया था। लेकिन आग लगने की घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है—

आख़िर इस नुकसान का जिम्मेदार कौन?

समिति प्रबंधन?

प्राधिकृत एजेंसी?

या हड़ताल के कारण बिगड़ी व्यवस्थाएं?

स्थानीय किसान और समिति सदस्य इस घटना पर नाराज़गी जता रहे हैं और प्रशासन से जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे हैं।

वहीं सहकारी कर्मचारी संगठन का कहना है कि

“अगर सरकार समय पर उनकी मांगों पर निर्णय लेती, तो समितियों की स्थिति इतनी बदहाल नहीं होती।”

घटना के बाद संबंधित विभाग ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन बारदाने के जलने से समिति को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

फिलहाल जवाबदेही तय होने का इंतजार है, और हड़ताल के बीच समितियों की अव्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!