
दुर्ग 9 अक्टूबर 2025 // शहर में हो रहे लगातार अपराध, उसी के चलते आज सुबह खबर आई कि इंदिरा मार्केट में किस की लाश मिली है, कुछ लोगों का कहना है कि मृतक नशे का आदि था, और उसको मिर्गी भी आती थी, कुछ लोगो के द्वाराए भी बताया गया कि कल शाम को मृतक का कुछ लोग से विवाद हुआ था पर ये पता नहीं चल पाया कि किस्से विवाद हुआ था और यदि विवाद हुआ था तो आरोपी द्वारा मृतक के सर में बोल्डर पटक कर उसकी हत्या कर दी गई और यदि मिर्गी से गिरता तो क्या खून इतना ज्यादा बह जाता और चेहरे के विपरीत दिशा में खून जाता यह सब कारणों से मामला उलझ गया है।
जानकारी के मुताबिक अज्ञात आरोपी ने नरेश राजपूत उर्फ छोटू राजपूत की मौत कैसे हुई गिरकर या सर में बोल्डर पटक कर हत्या कर दी, वहां जाकर लोगों से पूछने पर पता चला कि वो मार्केट में ही सब्जी दुकान में काम करता था एवं लगभग एक साल से मार्केट स्थित मनसा चाय वाले की दुकान के बाहर सोता था। कल भी वह रोज की तरह कुछ लोगों के साथ शराब का सेवन कर वही था लेकिन रात को क्या हुआ का हादसा हुआ या किसने उसकी हत्या कर दी ये सब पुलिस तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा फिलहाल वहां पुलिस के द्वारा उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दुर्ग जिले में लगातार नशे का सामन बिक रहा जिसकी वजह से लगातार लोगों की जान जा रही है। हमारे चैनल के माध्यम से हम जिला प्रशासन से मांग करते है कि कुछ विशेष स्थानों में पुलिस चौकी खोली जाए जिससे अपराध की संख्या में कमी हो और उसमें विराम लग सके।