अन्य खबरेंछत्तीसगढ़दुर्ग

महापौर अलका बाघमार ने ली जल विभाग की अधिकारियो की बैठक।

दुर्ग/ 9 अक्टूबर/नगर पालिक निगम।जल विभाग से संबंधित रायपुर नाका स्थित 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट व शिवनाथ नदी इंटकवेल में मोटर पम्प क्षमता कमजोर होने के चलते गर्मी के दिनो मे टंकिया कम भरने तथा 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़े बघेरा टंकी में भी क्षमता से अधिक कनेक्शन होने के कारण गया नगर व मठपारा वार्डो में लो प्रेशर से निजात दिलाने राज्य शासन द्वारा 15वें वित्त आयोग से मिली 6करोड़ से अधिक की राशि का क्रियान्वयन को लेकर आज दुर्ग नगर निगम महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने जल विभाग की अधिकारियों की अपने कक्ष में समीक्षा बैठक लेकर टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरे करने के निर्देश दिए।

oplus_140509186

इस दौरान आयुक्त सुमित अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जलगृह विभाग प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने तकनीकी खामियों और प्रक्रियाओं के अलावा विभागीय गतिविधियों से महापौर को अवगत कराई इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य चंद्रशेखर चंद्राकर ज्ञानेश्वर ताम्रकार नीलेश अग्रवाल जल विभाग के कार्यपालन अभियंता गिरीश दीवान उप अभियंता विनोद मांझी जल निरीक्षक नारायण ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में महापौर अलका बाघमार ने शासन से मिली राशि का सही सदुपयोग करने तथा शहर में जल संकटग्रस्त क्षेत्र में गर्मी आने से पहले ही शीतकाल में ही मोटर पम्प लगाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कर क्रियान्वयन प्रारंभ कर कंप्लीट करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि कोई भी प्लान सभी तकनीकी पहलुओ को ध्यान में रखकर किया जाए ताकि शासन का पैसे का दुरुपयोग ना हो बैठक में गया नगर में बनने वाले पानी टंकी पर भी चर्चा किया जिसके लिए गया नगर की वार्ड पार्षद व जल विभाग प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने प्रस्तावित टंकी निर्माण के लाभग्रस्त क्षेत्र को चिन्हांकित करने की बात कही जिस पर महापौर अलका बाघमार ने तकनीकी प्लान लिए निगम अधिकारियों को पीएचई के विशेषज्ञ अधिकारियो के साथ ज्वाइंट सर्वे अभी से पूरा कर निर्देश दिए इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी विश्वास में लिया जाए ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो बैठक में मालवीय नगर व अन्य जगह पर हो रहे लिकेज को दूर करने वाल बदलने तथा लिकेज मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button