
दुर्ग संभाग 28 अक्टूबर 2025 // पूरे प्रदेश में आज सहकारी संगठन एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा संभाग स्तरीय धरना एवं ज्ञापन रैली का आयोजन किया गया। पूरे प्रदेश में आज संभाग स्तरीय ज्ञापन रैली एवं धरना प्रदर्शन के लिए पूरे जिले से समिति प्रबंधक सह प्रबंधक एवं सचिव कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सभी कर्मचारियों के द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने हेतु एकत्रित हुए।
दुर्ग संभाग के 7 जिलों से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी इस धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन रैली में एकत्रित होकर अपनी मांगों को पूरा करने हेतु शामिल हुए।
अधिकारी एवं कर्मचारियों का कहना यह है कि पिछले वर्ष भी 13 दिन का अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के बावजूद सरकार ने लिखित में मांगों को पूरी करने हेतु स्वीकृत किया फिर भी मांगों को पूरी न करते हुए सरकार अपनी बात पर अटल रहने पर सफल नहीं हुई, जिससे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को काफी आक्रोश है जिसके चलते 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का फैसला लिया। इनके द्वारा अपनी पिछले वर्ष की तरह तीन सूत्री मांग के अलावा एक मांग को और जोड़ा गया जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर को नियमितीकरण दिलाने हेतु भी सभी ऑपरेटर संगठन के लोगों को जोड़ा गया जिसके चलते मांगों को पूरी करवाने हेतु मजबूती मिलेगी।
अधिकारियों का कहना है कि अगर सरकार द्वारा जल्द ही इनकी चार सूत्री मांगों को पूरा करने हेतु निर्णय नहीं लिया गया तो 3 नवंबर से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संभाग स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे जिसके चलते आगामी धान खरीदी पूर्ण रूप से बाधित होगी और सभी समितियां पर ताला लगा दिया जाएगा।





