शोधार्थी जयनेंद्र कुमार श्रीवास की पीएच.डी. मौखिक परीक्षा (Viva-Voce) सफलतापूर्वक संपन्न।

दुर्ग 27 अक्टूबर // हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छत्तीसगढ़) से गणित विषय में शोधार्थी जयनेंद्र कुमार श्रीवास की पीएच.डी. मौखिक परीक्षा (Viva-Voce) दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
शोधार्थी के शोध का शीर्षक “Iterative Algorithm for Variational Inequality Problems” है।

यह शोधकार्य डॉ. समीर दशपुत्रे, सहायक प्राध्यापक, गणित विभाग, शासकीय दानवीर तुलाराम पीजी कॉलेज, उतई, जिला दुर्ग के निर्देशन तथा डॉ. राकेश तिवारी, प्राध्यापक, गणित विभाग, शासकीय वाई.वाई.टी. स्वशासी स्नातकोत्तर कॉलेज, दुर्ग के सह-निर्देशन में पूर्ण किया गया।
इस शोध के लिए शोध केंद्र शासकीय वाई.वाई.टी. स्वशासी स्नातकोत्तर कॉलेज, दुर्ग तथा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग रहा।
मौखिक परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में डॉ. सबा कांत दिवेदी, गणित विभाग, इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (IEHE), भोपाल (मध्यप्रदेश) उपस्थित रहें।
उन्होंने शोधार्थी द्वारा प्रस्तुत शोधकार्य की गहन समीक्षा करते हुए इसे उच्च स्तरीय, मौलिक एवं शोधपरक बताया।
डॉ. दिवेदी ने कहा कि यह शोध गणितीय विश्लेषण और संगणकीय तकनीकों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो आगे के शोधकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय तिवारी ने शोधार्थी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह शोध विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा को बढ़ाने वाला है तथा गणित के क्षेत्र में नवाचार की दिशा में एक प्रेरक योगदान है।”
साथ ही शासकीय वाई.वाई.टी. स्वशासी स्नातकोत्तर कॉलेज, दुर्ग के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अजय कुमार सिंह ने भी शोधार्थी को बधाई दी और कहा कि “यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गौरव का विषय है तथा आने वाले शोधार्थियों को प्रेरणा प्रदान करेगी।”
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, विभागाध्यक्ष, शोध पर्यवेक्षक, सहकर्मी शिक्षकगण तथा छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं शैक्षणिक वातावरण में संपन्न हुआ।





