
दुर्ग/ 9 अक्टूबर/नगर पालिक निगम, द्वारा गठित समिति द्वारा अनुसशंसित, राजस्व विभाग, न. पा. नि. दुर्ग, प्र.मं.आ.यो. के एम आई एस पोर्टल/सी एल एस एस डेटा से मिलान पश्चात पात्र/अपात्र की सुची आपत्ति दावा हेतु जारी की जा रही है।
जिस किसी व्यक्ति, संस्था अथवा समूह को किसी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा हो तो दिनांक 01/10/2025 से 15/10/2025 तक की अवधि में लिखित रूप से आपत्ति दावा किया जा सकता है।15/10/2025 के उपरांत किसी भी प्रकार का आपत्ति दावा अमान्य होगा!मोर मकान मोर आस अन्तर्गत पात्र/ अपात्र की सुची को विभागीय वेबसाइट www.municipalcorporanion durg.in में देखा जा सकता है तथा यही सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना में चस्पा किया गया है।





