
बेमेतरा 10 जनवरी 2026 // बेमेतरा जिला के वरिष्ठ कवि कमलेश कुमार वर्मा के प्रथम काव्य संग्रह ‘ छन्द कमल ‘ का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा किया गया, जिनका विमोचन आयोग के नौवाँ प्रांतीय सम्मेलन बिलासपुर में दस जनवरी को हुआ।

यह काव्य संग्रह छत्तीसगढ़ी भाषा में छन्दबद्ध है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, बिलासपुर के महापौर श्रीमती पूजा विधानी, राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अभिलाषा बेहार, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक, डॉ. परदेशी राम वर्मा आदि उपस्थित थे। यह काव्य संग्रह विविध रस, छन्द और अलंकार से सुशोभित है। कमलेश कुमार वर्मा नगर पंचायत भिम्भौरी के निवासी हैं और वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुधेली (विकासखंड- बेरला) में अंग्रेजी के व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं।

विमोचन के अवसर पर सुग्घर साहित्य समिति बेरला के साहित्यकार श्री दिलीप टिकरिहा,श्री लिलेश्वर देवांगन, श्री मनीदास मानिकपुरी एवं श्री खिवराज धीवर उपस्थित रहे। उनकी इस उपलब्धि पर श्री विधि हरि हर मानस मंडली के व्याख्याकार श्री हरिश्चन्द्र वर्मा, नवयुवक व पहल संस्था के अध्यक्ष श्री राजेंद्र वर्मा, सुग्घर साहित्य समिति के अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद वर्मा, सचिव श्री सुरेश निर्मलकर, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश सोनी एवं सदस्यों सहित क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक,सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्थाओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें संप्रेषित किये हैं।




