छत्तीसगढ़

बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ अभियान

बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ अभियान

जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक ओर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है एवं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की ओर कार्य कर रही है।

ज्ञात हो कि पूर्व में बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु

अति. पुलिस अधीक्षक निवेदीता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, नोडल अधिकारी-सायबर सेल के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक लालजी सिन्हा प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में टीम गठित कर गुम मोबाईल की पता तलाश हेतु ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान चलाया गया है।

उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल द्वारा 100 से अधिक गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है एवं बरामदशुदा मोबाईल को आज दिनांक 31/05/23 को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में, संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 117 नग मोबाईल को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत् सुपुर्दनामे पर दिये गये हैं।

सुपुर्दनामा पर दिये गये मोबाईल की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये से अधिक है। पूर्व में भी बस्तर पुलिस के द्वारा 600 नग से अधिक गुम मोबाईल को ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया था ।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा बस्तरवासियों से रोड सेफ्टी, सायबर सेफ्टी, सीसीटीवी के महत्व एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धित विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर पुलिस सहयोगी बनने की अपील की गई।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी (सायबर सेल) :-

निरीक्षक लालजी सिन्हा
प्रधान आरक्षक- मौसम गुप्ता, लोमश दीवान
आरक्षक- धर्मेन्द्र ठाकुर, कृष्ण कुमार साबड़े, मुकुंदराम भंडारी, रवि कुमार, ओमप्रकाश साहू, दीपक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!