छत्तीसगढ़

भाजपा की शहीद वीर गुण्डाधुर पुरखौती सम्मान यात्रा का भाजपा मंडल भानपुरी में हुआ भव्य स्वागत……

भाजपा की शहीद वीर गुण्डाधुर पुरखौती सम्मान यात्रा का भाजपा मंडल भानपुरी में हुआ भव्य स्वागत

जगदलपुर / भनपुरी : आज़ादी के बाद आदिवासियों के गौरवमयी इतिहास को कांग्रेस सरकार ने कुचला, शहीद वीरों के सम्मान में हैं यह यात्रा – दिनेश कश्यप

नेतानार से आरंभ सम्मान यात्रा तीसरे दिन नारायणपुर विधानसभा के अलनार, सिवनी, आमाबाल, मुंडागांव, कावडगांव, मांदलापाल व कुंगारपाल में पहुंची आदिवासी समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला बस्तर एवम् नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल भानपुरी द्वारा शहीद वीर गुण्डाधुर पुरखौती सम्मान यात्रा का विभिन्न गांवों में भव्य स्वागत किया गया। शहीद वीर गुण्डाधुर के जन्मस्थान ग्राम पंचायत नेतानार में विधिवत आरंभ पुरखौती सम्मान यात्रा

आज तीसरे दिन नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल भानपुरी अंतर्गत अलनार, सिवनी, बड़े आमाबाल, मुंडागाव, कावड़गांव, मांदलापाल व कुंगारपाल में पहुँची, जहाँ आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत कर यात्रा को आगे बढ़ाया।

शहीद वीर गुण्डाधुर पुरखौती सम्मान यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा अजजा मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिये विभिन्न आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासी जननायक लड़ाई लड़ते रहें,अंग्रेजो के गोला बारूद की लड़ाई को आदिवासी वीरों ने तीर धनुष से जवाब दिया

परन्तु देश का दुर्भाग्य है कि सत्ता में सबसे अधिक समय तक काबिज रहें वाली कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों के गौरवमयी इतिहास को दबाएं रखा।

वर्तमान में भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार आदिवासियों के गौरव को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। कश्यप ने कहा कि शहीद वीर गुंडाधुर पुरखौती सम्मान यात्रा शहीदों के इतिहास को सभी तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गयी हैं।

इस अवसर पर डा.सुभाऊ कश्यप, नंदलाल मुडामी, रूपसिंह मंडावी, महेश कश्यप, मनीराम कश्यप, संतोष बघेल, खितेश मौर्य, खुलेश्वर कश्यप, फकीर कश्यप, खगेश्वर कश्यप, रघुनाथ कश्यप, गणेश सेठिया, रमेश कश्यप, नीलकुमारी बघेल, चलेमी मौर्य, तुलसू कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, झाड़ू मौर्या, नीरज दीवान, खलीम कश्यप, मनीष वैध, खगेश्वर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!