छत्तीसगढ़

गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा मे टिकट के दावेदार हुए सक्रिय, जनता के मन में चल रहा है कोई नया चेहरा हो बिन्द्रानवागढ़ का विधायक

गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा मे टिकट के दावेदार हुए सक्रिय, जनता के मन में चल रहा है कोई नया चेहरा हो बिन्द्रानवागढ़ का विधायक

गरियाबंद :- विधानसभा चुनाव 2023 को अभी 06 माह से भी अधिक का समय है, परन्तु सभी राजनीतिक दल अभी से चुनावी मोंड में नजर आ रहे है, कांग्रेस भाजपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के टीकट के दावेदार मैदान में उतर चुके है, पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा मैदान में दावेदार खुद को सामने लाने कोई कसर नही छोड रहे है,

अभी से रणनीति के तहत काम कर रहे है, कांग्रेस भाजपा के संभावित दावेदारों ने सोशल मिडिया में अपनी उपस्थिति जंहा एक ओर दर्ज करानी शुरू कर दी है तो दुसरी ओर जगह जगह दीवाल लेखन कार्य भी किया जा रहा है,

सोशल मिडिया में दावेदारों की संख्या ज्यादा दिख रही है, गरियाबंद जिले के अंतर्गत बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र अ.ज.जा वर्ग के लिए सुरक्षित है और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा को भाजपा का अभेद किला कहा जाता है, वर्तमान में पिछले तीन चुनाव से लगातार भाजपा के ही विधायक यहा चुने गये है।

मिली जानकारी के अनुसार सन 2008 के चुनाव मे डमरूधर पुजारी बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए , 2013 मे कांग्रेस के जनक ध्रुव को पछाड़ कर गोवर्धन मांझी बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से जहां विधायक बने और छत्तीसगढ़ शासन के भीतर संसदीय सचिव का जिम्मेदारी मिला

वही दुसरी ओर 2018 में बिन्द्रानवागढ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम को लगभग 10 हजार वोट से मात देकर भाजपा के डमरूधर पुजारी दुसरी बार विधायक चुने गये और वर्तमान में डमरूधर पुजारी बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक है।

इस वर्ष के अंतिम में विधानसभा चुनाव होना है, चुनाव के दस्तक के चलते दावेदारों को सक्रिय कर दिया है, कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय नेताम, जनक ध्रुव अपने दावेदारी को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे है

और लगातार पुरे बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच दे रहे है तो वही अमलीपदर के तीन बार के सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सेवन पुजारी एंव कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य हेमसिग नेगी ने भी कांग्रेस से दावेदारी कर रहे है और लगातार जन सम्पर्क कर रहे है।

भाजपा में भी टिकट के दावेदारों की लंबी सूची

क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी पिछले चुनाव मे 10 हजार वोटो से जीत कर दूसरी बार विधायक बनकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है और इस बार भी अपनी टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है

तो वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी भी लगातार क्षेत्र मे सक्रिय है और जनता से सतत संपर्क बनाये हुए है, गोवर्धन मांझी, भागीरथी मांझी, हलमन धुर्वा का नाम भाजपा से टिकट के दावेदारो मे सामने आ रहे है, भाजपा टिकट के कई दावेदार चर्चा मे है।

एक अधिकारी का भी कांग्रेस से दावेदारों में नाम सामने

बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टीकट के दौड में एक अधिकारी का भी नाम लगातार सामने आ रहा है और उक्त अधिकारी द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच पहुचने अनेक कार्यक्रम में शामिल हो रहे है आदिवासी समाज का नेता होने के नाम से समाजिक और अनेक कार्यक्रमो में शामिल हो रहे है यहा तो भविष्य ही तय करेंगा कि पार्टी किसे टीकट देगी।

कांग्रेस से दो बार के पूर्व विधायक ओंकार शाह की रुख क्या रहेगा

कांग्रेस से दो बार बिन्द्रानवागढ में विधायक का चुनाव जीतकर प्रतिनिधित्व करने वाले ओंकार शाह राज परिवार से आते है और पिछले चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लडे थे लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के कहने पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार का कमान भी संभाला था,

वर्तमान में ओंकार शाह अनेक सामाजिक व परिवारिक कार्यक्रमो के तहत अपनी उपस्थिति क्षेत्र में दर्ज कराते रहे है, पुराने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता के साथ आदिवासी समाज के नेताओ मे उनका जबरदस्त पकड़ है और ओंकार शाह कांग्रेस के काफी अनुभवी नेता के रूप में जाने जाते है तथा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के करीबी भी माने जाते है, ओंकार शाह का आगामी विधानसभा चुनाव में क्या रूख रहेगा यह आने वाले समय ही तय करेंगा ।

बाबा उदयनाथ भी दावेदारी की सूची में

बाबा उदयनाथ एक निराकार धर्म के अनुयायी है जो की कांडसर में अपना आश्रम चलाते हैं गरियाबंद जिले में उनके 15 से 20 हजार परिवार उनके चेले है छेत्र में उनको सभी धर्मो के लोग मानते है यहा तक की पंचायत चुनाव,जिला पंचायत,विधान सभा लोक सभा के नेता विधायक भी उनसे आशीर्वाद लेने आते है और चुनाव में जीत दर्ज कर लेते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!