छत्तीसगढ़

जहां कमजोर भाजपा वहां मजबूती देने होगी प्लानिंग, जेपी नड्‌डा ने जामवाल को दिया है खास टास्क

जहां कमजोर भाजपा वहां मजबूती देने होगी प्लानिंग, जेपी नड्‌डा ने जामवाल को दिया है खास टास्क

OFFICE DESK :- 14 जुलाई को फिर से अमित शाह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। एक महीने में ये शाह का तीसरा अहम दौरा होगा। केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को यही संदेश दे रहा है

कि छत्तीसगढ़ पर उनका खास फोकस है। जल्द ही शाह के छत्तीसगढ़ दौरे की आधिकारिक जानकारी भी सामने होगी। मगर शाह को अगली बैठक में जवाब देने प्रदेश भाजपा के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

ओम माथुर से अमित शाह बैठक में हर सीट पर डीटेल रिपोर्ट लेंगे।

ओम माथुर से अमित शाह बैठक में हर सीट पर डीटेल रिपोर्ट लेंगे।

शाह की अगली बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। 5 जुलाई को देर रात रायपुर में बैठक अमित शाह ले चुके हैं। उन्होंने तब सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है। ये भी पूछा है कि कहां बीजेपी बेहतर है कहां कमजोर है ये जानकारी कारणों के साथ दें। प्रभारी ओम माथुर इस काम पर जुटे हुए हैं।

रायपुर में लेंगे अमित शाह बैठक।

रायपुर में लेंगे अमित शाह बैठक।

पिछली बैठक में शाह की तल्खी दिखी

5 जुलाई को अमित शाह ने 5 संभाग के प्रभारियांे को बुलाया था। डॉ रमन सिंह, ओम माथुर भी मौजूद थे। अमित शाह को भाजपा के नेताओं में आपसी खींचतान की खबर भी मिली है। इसे लेकर वो तल्ख दिखे। उन्होंने बड़े नेताओं से साफ कहा- देखिए ये सब नहीं चलेगा, बहुमत लाने पर फोकस करिए।

शाह वाले फॉर्मेट की चर्चा

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नेतओं में प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन को एक प्रारूप दिया है। इस प्रारूप के आधार पर हर विधानसभा की जानकारी को एकत्रित करना है।

शाह वाले इस फॉर्मेट की चर्चा पार्टी के भीतर जोरों पर है। भाजपा ये भी देख रही है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों से कहां-कहां नाराजगी है। जुलाई के दूसरे सप्ताह तक इन सब रिपोर्ट्स पर प्रदेश के नेता काम करेंगे और जब शाह फिर से आएंगे इन रिपोर्ट्स की समीक्षा होगी।

इधर नड्‌डा ने जामवाल को दिया टास्क

जब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अलग-अलग राज्यों की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए। चूंकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हैं नड्‌डा की मीटिंग एजेंडा भी यही रहा।

नड्‌डा बिलासपुर में कर चुके हैं जन सभा।

नड्‌डा बिलासपुर में कर चुके हैं जन सभा।

पिछले दिनों प्रदेश में चले महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा नड्‌डा ने की। नेताओं से उन्होंने ये भी कहा है कि आप मुझे अपनी चुनावी रणनीति बनाकर साझा करें। प्रदेश के नेता नड्‌डा को ये रिपोर्ट 10 से 15 दिनों में देंगे, इसमें हर सीट पर भाजपा की स्थिति, आगामी प्लान होगा। उन सीटों को पिछली बार किन बड़ी वजहों से हारे ये भी बताना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!