अन्य खबरें

शातिर गुण्डा बदमाश अमित जोस व्दारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 02 नग मैग्जिन एवं कारतूस सहित बरामद ।

• सुपेला थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाश लक्की जार्ज से किया गया बरामद ।

• आरोपी के निवास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद ।

• अमित जोस की मां बिज्जी मोरिस से भी जिन्दा कारतूस एवं खाली खोखा बरामद ।

• आरोपी अमित जोस की मां बिज्जी मोरिस, जीजा लक्की जार्ज के विरूद्ध पृथक से आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया प्रकरण ।

• आरोपी की बहन प्रियंका जार्ज, जीजा लक्की जार्ज एवं मां बिज्जी मोरिस सभी संगठित अपराध में पाये गये शामिल ।

भिलाई 29 जून 2024 // थाना भिलाई नगर क्षेत्रान्तर्गत गोली चलाने के बाद से फरार आरोपी अमित जोस एवं इसके साथियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं श्री सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कम में फरार आरोपी अमित जोस व्दारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर अनाधिकृत रूप से सेक्टर-06 में भिलाई इस्पात संयंत्र के आवास में निवास किया जा रहा था, जिसे दिनांक 28.06.2024 को बीएसपी के प्रर्वतन विभाग व्दारा अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अमला शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपस्थित था। आरोपी अमित जोस की मां बिज्जी मोरिस के घर का सामान हटाने के दौरान 02 नग 8 एमएम का खाली कारतूस एवं 04 नग जिन्दा कारतूस पुलिस व्दारा जप्त किया गया। बिज्जी मोरिस से पूछताछ करने पर बताई कि उसका बेटा अमित जोस जेल से छूटकर आने के बाद इसे दोनों खाली कारतूस एवं 04 जिन्दा कारतूस छिपाकर रखने के लिये दिया था, जिसे छिपाकर रखी थी। आरोपिया बिज्जी मोरिस के कब्जे से कारतूस का खाली खोखा एवं जिन्दा कारतूस बरामद कर थाना भिलाई नगर में आरोपियान के विरूद्ध अप. क. 290/2024 धारा 25-26 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। बिज्जी मोरिस के कब्जे से अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है।इसी प्रकार आरोपी अमित जोस की बहन प्रियंका जार्ज एवं जीजा बी लक्की जार्ज के व्दारा सेक्टर-5 स्थित बीएसपी के शासकीय आवास को अवैध कब्जा किया जाकर उसमें अनाधिकृत रूप से निवास कर रहा था। बीएसपी के प्रर्वतन विभाग व्दारा कब्जा अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान बी. लक्की जार्ज के कब्जे से एक पिस्टल एवं 02 मैग्जिन तथा 05 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी बी लक्की जार्ज से पूछताछ करने पर बताया दिनांक 26.06.2024 को उसका साला अमित जोस अपने दोस्त यशवंत नायडू, अंकुर शर्मा, सागर बाघ उर्फ डॉगी के साथ उसके घर में शराब पीकर लगभग 12.30 बजे रात में कार एवं मोटर सायकल से घूमने निकले थे, लगभग 02.00 बजे रात में वापस आकर आरोपी अमितजोस व्दारा इसे एवं इसकी पत्नी प्रियंका जार्ज को ग्लोब चौक के आगे दो लोगों को गोली मारने की घटना बताया गया एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 02 मैग्जिन एवं 05 नग जिन्दा कारतूस को छिपाकर रखने के लिये प्रियंका जार्ज को दिया था, प्रियंका जार्ज व्दारा उक्त पिस्टल, मैग्जिन मय जिन्दा कारतूस के इसे छिपाकर रखने देना बताया, जिसे आलमारी में छिपाकर रखा था। आरोपी के कब्जे से पिस्टल, मैग्जिन एवं जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। प्रियंका जार्ज एवं इसके पति बी. लक्की जार्ज के खिलाफ थाना भिलाई नगर में अप.क.- 291/2024 धारा 25-26 आर्म्स एक्ट कायम कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी बी. लक्की जार्ज, थाना सुपेला क्षेत्र का शातिर गुण्डा बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना सुपेला एवं वैशाली नगर में में 10 से अधिक अपराध मारपीट, गुण्डागर्दी, हत्या का प्रयास सहित अपराध दर्ज हैं।आरोपी बी. लक्की जार्ज एवं प्रियंका जार्ज की संलिप्तता पूरे प्रकरण में पाये जाने से पृथक से कार्यवाही की जा रही है।आरोपी अमित जोस के खिलाफ दर्ज प्रकरण में विवेचना के दौरान यह पाया गया कि फरारी के दौरान आरोपी अमित जोस को छिंपाने, प्रश्रय देने एवं फरार कराने में मदद कर वाले भाठापारा निवासी बी. संतोष कुमार एवं शंकर भाट निवासी धुरन्धर वार्ड, भाटापारा को भी प्रकरण में धारा 212 भादवि सहपठित धारा 307, 34 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है, जिसमें आरोपी शंकर भाट, भाटापारा को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!