पुलिस ने फर्जी परिवहन अधिकारी को किया गिरफ्तार, लोन दिलाने का झांसा देकर की लाखो की ठगी
जांजगीर-चांपा : जिले में पुलिस ने फर्जी आरटीओ अफसर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने 26 लोगों को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से व्यवसाय के लिए लोन दिलाने का झांसा दिया।
इसके बाद सभी से पांच-पांच हजार कर 1.30 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी ने फर्जी दस्तावेज भी लोगों को पकड़ा दिया। काफी समय बीतने के बाद जब लोन की रकम खाते में नहीं आई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, किरारी गांव के रहने वाले किराना व्यापारी अशोक साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई की भागीरथी साहू ने खुद को आरटीओ अफसर बताया था। उसने दुकान में आकर जानकारी दी कि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की ओर से बेरोजगारों को रोजगार करने के लिए लोन दिया जा रहा है।

इसके लिए आवेदन करना होगा। वह लोगों को लोन दिला सकता है। आवेदन के लिए 3500 रुपये और बीमा के लिए 1500 रुपये जमा करने होंगे। उसकी बातों में आकर अशोक सहित 26 लोगों ने रुपये दे दिए।
आरोपी ने लोगों को लोन पास होने के फर्जी दस्तावेज भी पकड़ा दिए। काफी समय होने के बाद भी जब लोन की रकम खाते में नहीं आई तो लोगों को ठगी का अहसास हुआ।
उन्होंने रकम मांगी तो भागीरथी साहू टालमटोल करने लगा। इसके बाद लोग थाने पहुंचे और शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी भागीरथी साहू को नगरदा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज, सील, मोबाइल बरामदा किया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।




