छत्तीसगढ़

विभिन्न मांगो को लेकर भाजपाइयों ने किया तोंगपाल में राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम….

विभिन्न मांगो को लेकर भाजपाइयों ने किया तोंगपाल में राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम

OFFICE DESK :- आज सुकमा जिले के तोंगपाल में भाजपा जिला अध्यक्ष एवम् सुकमा जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने तोंगपाल में राष्ट्रीय राज्य मार्ग को विभिन्न मांगो को लेकर किया चक्का जाम किया जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष धनी राम बारसे का कहना है

सुकमा जिले के कोन्टा विधानसभा में विगत कई वर्षों से कांग्रेस की सरकार द्वारा सड़क, पानी, तेंदूपत्ता बोनस, किसानों के धान बोनस, खाद बीज प्रधानमंत्री आवास, बेरोजगारों को जिला स्तर पर रोजगार से वंचित किया गया है, जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी जिला सुकमा के द्वारा समय-समय पर हमेशा शासन प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से अवगत कराता रहा है,

परन्तु आज दिनांक तक छत्तीसगढ़ शासन इस – दिशा में सुकमा जिले के स्थानीय समस्याओं को निराकरण करने में विफल रही है, जिसको लेकर पुन शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने हेतु दिनांक – 16/07/2023 को राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 30 तोंगपाल जिला सुकमा में निम्नांकित समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन चक्काजाम एवम् राष्ट्रीय राज्य मार्ग के गड्ढों में पौधा रोपण करने हेतु बाध्य हुई है।

भाजपाई द्वारा कांग्रेस शासन से निम्न लिखित मांगे

(1) सुकमा जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 की अत्याधिक जर्जर हुए सड़क को यथाशीघ्र निर्माण करने हेतु विभाग एवं ठेकेदार को कड़े निर्देश जारी किया जाये।

(2) केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना में भारी भ्रष्टाचार के साथ साथकमीशन खोरी किया गया जिसके चलते सुकमा जिले में पुरे कार्य अधुरे हैं, उक्त मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराकर कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए

(3) जिले के तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी भर्ती में स्थानीय युवा बेरोजगारों को जिला स्तर पर प्राथमिकता दिया जाए।

(4) पिछले चार वर्षो का तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस एवं किसानों को धान का बोनस एक मुश्त वितरण किया जाए।

(5) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों के पात्रता की सूची के आधार पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया जाए। साथ ही अधूरे पड़े आवासों के मद को तत्काल प्रभाव से जारी किया जाये.

(6) तोंगपाल को विकास खण्ड मुख्यालय घोषित किया जाए।

(7) तोंगपाल कुकानार क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!