अन्य खबरें

78 वें स्वतंत्रता दिवस पर कान्य कुब्ज वैश्य समाज ने एकत्रीकरण का लिया निर्णय।

कन्य कुब्ज वैश्य समाज द्वारा तीज मिलन समारोह मानने का लिया निर्णय।

दुर्ग 16 अगस्त 2024 // दुर्ग जिला कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई गुप्ता, भुंजवा व भुर्जी समाज ने 78वां स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी के लिए शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने संकल्पित होकर सर्वप्रथम अपने को संगठित व पुनर्गठित करने का निर्णय लिया।इस हेतु ऋषि पंचमी के शुभ अवसर पर कांवड़ यात्रा व कांवड़ियों की सेवा का निर्णय लिया। इस तारतम्य में सभी के सुझाव पर आठ सितंबर रविवार को हरतालिका तीज पर सामाजिक एकत्रीकरण व मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया कि हमारा समाज कई उपजातियों में बंटा हुआ है, अतः हम स्वयं पहले एक हों और समाज का विकास कर राष्ट्र के विकास में योगदान दें।इस अवसर पर रायपुर समाज प्रमुख पूरन लाल गुप्ता, महेश गुप्ता, तथा रीवा, मध्यप्रदेश के समाज प्रमुख अनिल गुप्ता, पूर्व पार्षद नरेन्द्र गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन राकेश गुप्ता ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद कश्यप ने आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर दुर्ग जिला समाज प्रमुख राममनोहर, शंकर , भोलाराम, विजय, राजेन्द्र, कमलकांत, सुनील, सतीश, लखन, राम नरेशगुप्ता, महेंद्र गुप्ता विकास, विनय कश्यप , विशाल गुप्ता , मोहन, सुबोध, नवीन कश्यप, रीतेश, मनीष, हरीश, दीपक सहित कश्यप व गुप्ता समाज के पचास से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!