अंबिकापुरजनसंपर्क छत्तीसगढ़

अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई जारी।

40 प्रकरणों में 2712.8 क्विंटल अवैध धान एवं 2 वाहन जप्त।

अंबिकापुर 6 जनवरी 2026 // खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में अवैध धान संग्रहण, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सघन कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न तहसीलों में कुल 40 अवैध धान प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 2712.8 क्विंटल धान जप्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान 2 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलवार की गई कार्रवाई में मैनपाट में 2 प्रकरणों में 52 क्विंटल, सीतापुर में 2 प्रकरणों में 144 क्विंटल (1 वाहन जप्त), उदयपुर में 12 प्रकरणों में 486 किं्वटल, दरिमा में 6 प्रकरणों में 200 क्विंटल, अम्बिकापुर में 10 प्रकरणों में सर्वाधिक 1546.8 किं्वटल (1 वाहन जप्त), लखनपुर में 5 प्रकरणों में 230 क्विंटल, बतौली में 1 प्रकरण में 24 क्विंटल तथा लुण्ड्रा में 2 प्रकरणों में 30 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है।

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए। उन्होंने ने सभी तहसीलों में राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं पुलिस विभाग के समन्वय से सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत संयुक्त टीम द्वारा औचक जांच, नाकाबंदी एवं सत्यापन कार्यवाही की जा रही है।

जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही धान का विक्रय करें तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त होने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!