बलौदाबाजार : राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार थम नहीं रहा, वन्य प्राणियों के अवैध शिकार का मामला…..

बलौदाबाजार : राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार थम नहीं रहा, वन्य प्राणियों के अवैध शिकार का मामला

OFFICE DESK :- वन मंडल बलौदाबाजार में वन्यप्राणियों की मौत का सिलसिला चाहे वह शिकार ही या प्राकृतिक थम ही नही रह है । कल दोपहर सोनाखान रेंज अंतर्गत हतौद बीट मे जंगली पक्षियों को मारने के लिए शिकारियों ने पानी किनारे दाना डाल और पानी मे यूरिया मिला दिया था,

जिसके खाने एवम पानी पीने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई है। वन विभाग में हड़कंप मच गया है, वन विभाग ने राष्ट्रीय पक्षी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार करा दिया है ।

वन मंडल बलौदाबाजार के सोनखान रेंज अंतर्गत के कक्ष क्रमांक 173 हटौद बीट में शिकारियों ने पानी के सोते के पास दाना डालकर पीने के पानी मे यूरिया धोल दिया जिससे 18 जंगली पक्षियों एवम एक राष्ट्रीय पक्षी मोर ने पानी पिया और उन सभी की मौत ही गयी ।

वन दस्ता गस्त के दौरान यह वाकया देखा शिकारी वन दस्ते को देखकर भाग गए , वहीं वन दस्ते ने सभी पक्षियों की अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराया और सभी का दाह संस्कार करा दिया । पशु चिकित्सक ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया जहर खुरानी का है ।

Related posts

Leave a Comment