तमिलनाडु में ट्रेन में लगी आग, टूरिस्ट कोच में 10 यात्रियों की जलकर मौत; 20 घायल…

तमिलनाडु में दिल को दहला देने वाली घटना हुई है।

एक पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। इस हादसे में पहले आठ लोगों की मौत की खबर सामने आई। अब जो ताजा जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 

20 से अधिक लोग घायल हैं। दक्षिण रेलवे के अधिकारी ने कहा है कि यात्री डिब्बे में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लाए थे, जिसके कारण आग लग गई।

दक्षिणी रेलवे अधिकारी ने कहा, ”पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में प्राइवेट कोच में आग लग लगी। अग्निशमन सेवाओं ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यात्रियों ने कथित तौर पर गैस सिलेंडर की तस्करी की है, जिसके कारण आग लगी।”

आपको बता दें कि मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में भीषण आग लगी। ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगी। इसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 5.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। इस दौरान ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर ठहरी हुई थी। 

दक्षिण रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है।

Related posts

Leave a Comment