शराब के नशे में कर रहे थे मारपीट, पुलिस वाले पहुंचे तो कर दी उन्हीं की धुनाई…

दुर्ग जिले के भिलाई टाउनशिप में देर रात राहगीरों से मारपीट करने वाले युवकों ने समझाने पहुंचे पुलिस वालों की ही पिटाई कर दी।

इसके बाद आरक्षक वहां से भिलाई नगर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

भिलाईनगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि उन्हें सोमवार देर रात सूचना मिली थी कि सेक्टर-9 मनोहर मेडिकल के पास कुछ उपद्रवी लड़के आपस में वाद-विवाद कर रहे हैं।

सूचना मिलने पर भिलाई नगर के आरक्षक बसंत कुमाई भोई घटनास्थल पहुंचे। जैसे ही आरक्षक बसंत ने विवाद कर रहे युवक आर. सोनू (24 वर्ष) निवासी हास्पिटल सेक्टर ब्लाक 03/1,आर. बालराजा ( 26 वर्ष) निवासी सेक्टर 07 सड़क 23 क्वाटर 04 बी व सी. प्रवीण (34 वर्ष) निवासी सेक्टर 09 सड़क 11 को समझाने की कोशिश की।

तीनों युवक शराब के नशे में थे। इसलिए वो आरक्षक से ही झगड़ा करने लगे। वो लोग आरक्षक से गाली-गलौज करने लगे। आरक्षक ने जब विरोध किया तो उन्होंने उसे पकड़कर मारा पीटा।

इसके बाद आरक्षक ने थाने आकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

राहगीरों से कर रहे थे मारपीट

बताया जा रहा है कि तीनो युवक सेक्टर 9 हॉस्पिटल के पास से गुजरने वाले लोगों को रोककर उनसे मारपीट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बाइक और एक कार चालक से मारपीट की।

उन्हीं में से एक ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment