गंज मंडी काम्प्लेक्स की दुकानों के लिए दस्तावेज जमा के साथ अतिशीघ्र प्रीमियम जमा करें।

दुर्ग/17 अक्टूबर।गंज मंडी के दुकानों का आबंटन शुरू कर दिया गया है। दुकानों का टेंडर पश्चात् प्रीमियम राशि जमा करने पत्र भेजा गया है,नगर पालिक निगम द्वारा अपील कर कहा कि किसी को पत्र नहीं मिला हो तो निगम में संपर्क करें एवं अतिशीघ्र प्रीमियम जमा करें,बता दे कि गंज मंडी में सी मार्ट 6 दुकानों में खोला गया है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि साहिल हुसैन,सुखलाल चक्रधारी,धनश्री भानुशाली,मो.वसीम,डॉ ममता राय,मनोज गुप्ता, मनोज शर्मा,हर्ष जैन,मुरली शर्मा,कालीकृष्ण यादव,लक्ष्मी कांत राजपूत,गोपी शर्मा,भुनेश्वर परासर, शशि सोनी,शब्बीर चौहान, कुमारी मोहनी राखोडे ,अशोक राखोडे ,अंकित मनहरे,भारती छाजड़े जैन,लिनादेवी जैन,प्रीति जैन के अलावा राजू लाल साहू शामिल है। सभी नगर कार्यालय में पहुँचकर अपना आबंटन हेतु प्रीमियम अतिशीघ्र जमा करें।

Related posts

Leave a Comment