महापौर, कमिश्नर व सभापति ने जनप्रतिनिधियों के साथ आज निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का किया शुभारंभ।

पीएम आवास योजना 2.0 अपने घर का देख रहे हैं सपना तो जरूर होगा पूरा।

दुर्ग 15 नवंबर 2024 // नगर पालिक निगम।आज मुख्यातिथि के रूप में महापौर धीरज बाकलीवाल,कमिश्नर सुमित अग्रवाल,सभापति राजेश यादव नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चन्द्राकर,शिवेंद्र परिहार व जनप्रतिनिधियों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 हितग्राही सर्वेक्षण कार्य का प्रारंभ कार्यक्रम मोतीलाल वोरा सभागार में आयोजित किया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-Urban) का पहला चरण दुर्ग में शुरू होने किया गया, जिसमें पहले चरण से वंचित आवास लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत EWS, LIG और MIG वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे अपना पहला पक्का घर बना सकें।दुर्ग शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी योजना।पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया इसके लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे।पीएम आवास योजना 2.0 : अपने घर का देख रहे हैं सपना तो जरूर होगा पूरा।कार्यक्रम के अवसर पर एम आईसी सदस्य अब्दुल गनी,जमुना साहू, पार्षद काशीराम रात्रे,बिजेंद्र भारद्वाज,अजीत वैध,बृजलाल पटेल,मनीष साहू,कुलेश्वर साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,मोहन पुरी गोस्वामी,आरके जैन,संजय ठाकुर,हरिशंकर साहू,राजेन्द्र ढबाले,करण यादव,अर्पणा मिश्रा,बाजार अधिकारी थानसिंह यादव आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल,कमिश्नर सुमित अग्रवाल,सभापति राजेंश यादव व जनप्रतिनिधियों द्वारा मोर मकान -मोर आस के तहत 10 हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन पश्चात वर्तमान में शासन द्वारा इस योजना को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र शहरी परिवारों को आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु सहायता प्रदान किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहरी क्षेत्र के पात्र हितग्राही एक बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें।

कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित परिवार जिनके पास देश में कहीं भी कोई पक्का आवास नहीं है प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत आवास खरीदने या बनाने के लिए पात्र हैं!योजना के तहत विधवाओं एकल महिलाओं दिव्यांगजन वरिष्ठ नागरिको, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यकों और समाज के अन्य कमजोर और वंचित वर्गों के व्यक्तियों को वरीयता दी जावेगी।सफाई कर्मियों पीएम स्व निधि योजना के तहत चिन्हित स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत विभिन्न कारीगरों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों झुग्गी / चाल के निवासियों और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के संचालन के दौरान चिन्हित अन्य समूहों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ! जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा योजना का लाभ हितग्राहियों को दिलाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा वार्ड वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव ने कहा कि नियमो में सरलीकरण आवश्यक है इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना होगा, ताकि अधिक से अधिक लोगो को योजना का लाभ मिल सके।उन्होंने पीएम आवास 2.0 की योजना के लिए शहर के समस्त पात्र हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आनलाईन पंजीयन एवं उपरोक्त दस्तावेज के मूल छायाप्रति के साथ अपने नजदीक के निगम के क्षेत्र / वार्डो में आयोजित शिविर स्थल में संपर्क कर सकते है। विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा क्षेत्र के नागरिको से अपील की है कि वे सभी हितग्राही जो अपने स्वयं के मकान में निवास करना चाहते है, शासन के निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप आवेदन करके मकान प्राप्त कर सकते है।

Related posts

Leave a Comment