जिले में 436 मीट्रिक टन धान का किया गया उठाव।

सूरजपुर 15 दिसंबर 2024 // शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से चल रहा है। खरीदी के साथ धान उठाव की प्रक्रिया भी प्रारंभ किया गया है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग हेतु खाद्य विभाग को जिले के 37 राइस मिल का आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें 24 मिलर को अनुमति जारी की जा चुकी है। जिसमें 16 मिलर द्वारा मार्कफेड से अनुबंध कर 3166 मीट्रिक टन का डिलिव्हरी आर्डर जारी किया गया है । अब तक जिले के 5 मिलर्स के द्वारा 436 मीट्रिक टन का उठाव किया जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment