
बेमेतरा 10 जनवरी 2026 // भक्ति, साधना और राममय चेतना का अनुपम संगम विराट रामायण मेला के रूप में ग्राम लोलेसरा में देखने को मिलेगा। यह भव्य आयोजन 11 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगा, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन को लेकर क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना हुआ है।


जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय बेमेतरा से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम लोलेसरा में यह आयोजन माँ भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा एवं श्री गुरु पद सेवा सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। ऐसे समय में जब विश्वभर में प्रभु श्रीराम के आगमन का द्वितीय महाउत्सव मनाने की तैयारी चल रही है, तब यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अवसर बनकर सामने आ रहा है।
राष्ट्रीय संत का सान्निध्य, मानस पर होगा आत्मचिंतन
आयोजन के अंतिम दिन राष्ट्रीय संत श्री मज्ज ज्योतिर्मयानन्द जी महाराज (सपाद लचेश्वर धाम, सलधा) का पावन आगमन होगा। वहीं तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध रामायणी कलाकार श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जीवन-चरित्र पर भावपूर्ण प्रस्तुतियां देंगे, जिससे श्रद्धालुओं को भक्ति और साधना का अद्भुत अनुभव प्राप्त होगा।
मानस आयोजकों व कलाकारों का होगा सम्मान
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप मानस आयोजकों एवं कलाकारों का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। इस हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, छत्तीसगढ़ मानस दर्शन सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को आमंत्रण भेजा गया है।
प्रदेशभर की मानस मंडलियों की सहभागिता
इस विराट आयोजन में बेमेतरा सहित प्रदेशभर के कई जिलों से प्रसिद्ध मानस मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगी। इनमें प्रमुख रूप से जय माँ दंतेश्वरी मानस मंडली (अकलवारा), ओम मानस परिवार (अकोला), राम कृष्ण मानस परिवार (रनबोड़), राम रसिया मानस मंडली (चमारी), गुरु कृपा मानस मंडली (सूखाताल), शिव शक्ति मानस मंडली (खमरिया, धमतरी), कमलेश्वरी देवी मानस माधुरी परिवार (मुंगेली), नव दीप बालिका मानस मंडली (अम्बागढ़ चौकी) सहित अनेक प्रतिष्ठित मानस दल शामिल रहेंगे।
ग्रामवासियों में भारी उत्साह
बताया गया कि यह आयोजन श्री राम सेवा सत्संग समिति (पीपरभट्ठा) एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 1 जनवरी 2026 से प्रारंभिक कार्यक्रमों के साथ निरंतर संपन्न किया जा रहा है। आयोजन को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
यह जानकारी गजेंद्र वर्मा एवं विष्णु साहू द्वारा दी गई।




