क्राइमछत्तीसगढ़

CG में मोबाइल टाॅवर लगाने के नाम पर ठगी : 17 महिला समेत 27 आरोपी गिरफ्तार, कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को बनाते थे शिकार…..

CG में मोबाइल टाॅवर लगाने के नाम पर ठगी : 17 महिला समेत 27 आरोपी गिरफ्तार, कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को बनाते थे शिकार

कवर्धा : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 17 महिला समेत 27 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने कवर्धा जिले में 21 लाख 18 हजार रुपए की ठगी की थी.

सभी आरोपी कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर टावर लगाने के नाम पर लोगों को ठगी के शिकर बनाते थे. ये गिरोह देश के अलग- अलग स्थानों में ठगी कर चुके हैं.

शिकायतकर्ता देवदत्त चंद्राकार ने कुंडा थाने में ठगी की शिकायत की थी. इस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सभी आरोपी बिहार और कोलकाता के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

प्रार्थी देवदत्त चन्द्राकर पिता बैजनाथ चन्द्राकर निवासी रांपा कबीरधाम को रिलायंस जिओ एवं एयरटेल मोबाइल टॉवर लगाने के नाम से अज्ञात मोबाइल नंबरों से काॅल किया गया. आरोपियों ने प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर उसे अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन देकर अलग-अलग बैंक खातों में करीब 22 लाख रुपए ठग लिए थे.

इस मामले की रिपोर्ट पर कुंडा पुलिस अपराध कायम कर विवेचना में लिया था. बैंकों से ट्रांजेक्शन रिपोर्ट एवं अन्य जानकारी जुटाकर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.

इस आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

रिंकी साव पिता नारायण साव पाल मछली बाजार कोलकाता, प्रिंयका चौधरी पिता जितेन्द्र चौधरी, कामनी पोद्दार पिता राजेश पोद्दार, रोहित साव पिता शिावकुमार साव, पिंकी राजभर पिता लक्खी नारायण राजभर, पूजा सिंह पिता महेश सिंह, अनिल साह पिता अजय साह, पूजा शर्मा पिता विनोद शर्मा,

गोपाल कण्डार पिता भोलाई कण्डार, समसुद हुसैन पिता मनोब्बर हुसैन, रामकुमार साव पिता शिवकुमार साव, बीना साव पिता सीताराम, विशाल सेठ पिता उत्तम सेठ, पूजा दास पिता सुकुमार दास, जुली सिंह पिता भरत सिंह, स्नेहा पाल पिता दुलालचंद पाल, पूजा राय पिता रंजित राय,

मधु यादव पिता दीपक यादव, अंकू गुप्ता पिता संजय गुप्ता, पूजा पासवान कोलकाता, इंन्द्रोजित दास पिता संजीव दास, आसिमा राय पिता मोह. मंसूर अली कोलकाता, सलोनी प्रिया सिंह, वरूण सिंह उर्फ मयंक सिह पिता मंगल सिंह, मधु सिंह कोलकाता, रजनीश सिंह, दीपिका मंडल पिता सपन मंडल को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी कोलकाता के रहने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!