अन्य खबरें

होटलों में गंदगी,होटल के संचालकों को पड़ गया भारी,निगम के स्वास्थ्य अमला ने दी चेतवानी,साथ ही 11 लोगो से वसूले 4000 का जुर्माना।

दुर्ग/30 जुलाई।नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से लेकर 60 वार्डो में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में मौसमी बीमारी को देखते हुए सभी वार्डो में होटलों का संघन जाँच किया गया एवं प्रतिबंधित झल्ली पन्नी की जब्ती कर कार्यवाही किया जा रहा है।आज होटलों में जांच के दौरान गंदगी मिलने पर होटलों के संचालक को पड़ गया 11 लोगो से 4000 का जुर्माना वसूल किया गया है।कार्यवाही के मौके पर सफाई दरोगा सुरेश भारती,स्वच्छता निरीक्षक,परमेश्र्वर,सुपरवाइजर,महेंद्र धर्मकार,ऋषभसोनी,कन्हैया तामिया,शोएब खान,इत्यादि मौजूद रहें।निगम कर्मी द्वारा उन्हे समझाइश भी दी गई कि दोबारा दुकानों में गंदगी पाई जाती है तो बड़ी कार्रवाही को चेताया।और दुकानों का गुमाश्ता एवं ट्रेड लाइसेंस कैंसल करने की बात कही।निगम स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा होटलों में अवलोकन के दौरान परिसर में भारी गंदगी व सफाई का पूर्ण अभाव पाया गया।जुर्माना की कार्रवाही वसूल की।इसके साथ ही तत्काल परिसर में कायम करने करने की बात कही।और आगे स्वच्छता का अभाव मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाही करने की चेतवानी भी दी गई।आयुक्त आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा लोगों से अपील की है कि बरसात के दिनों में बाहर खाते समय अपनी सेहत का ध्यान रखें। फूड पाइजनिंग, डायरिया, पीलिया आदि बीमारियां दूषित खाद्य पदार्थ खाने से हो सकती है।ताजा एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ का ही सेवन करें। खाने से पहले हाथों को अच्छे से अवश्य धो लेवें।जहां खाने जाएं उस जगह पर साफ-सफाई हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!