जनसंपर्क छत्तीसगढ़

धान का भौतिक सत्यापन में त्रुटि पर पटवारी को नोटिस और कोटवार के विरुद्ध कार्यवाही।

धान का भौतिक सत्यापन में त्रुटि पर पटवारी को नोटिस और कोटवार के विरुद्ध कार्यवाही।

कोटवार द्वारा समधी का धान अपने टोकन में बेचने का किया गया प्रयास।

सारंगढ़–बिलाईगढ़, 21 जनवरी 2026 // कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ ने धान खरीदी कार्य में लापरवाही करने वाले पटवारी और गड़बड़ी करने वाले कोटवार के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की है और नोटिस जारी किया गया है। इस प्रकरण में पटवारी कृष्णा कुर्रे को धान टोकन का सत्यापन में त्रुटि करने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है वहीं ग्राम कोटवार खोरिगांव तहसील बरमकेला को अवैध धान परिर्वहन कर अवैध लाभ अर्जित करने हेतु किसी अन्य का धान स्वयं के टोकन में खपाने का प्रयास करने पर कोटवार मोतीलाल यादव पिता रामो यादव के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

उड़न दस्ता जांच दल द्वारा 19 जनवरी 2026 को बरमकेला तहसील के ग्राम खोरिगांव में गकोटवार मोतीलाल यादव पिता रामो यादव के निवास व कोठार का आकस्मिक जांच किया, जिसमें कोठार में खड़े माजदा वाहन क्रमांक CG 13 AS 0277 में धान लदा होना पाया गया। पूछताछ करने पर कोटवार द्वारा इस धान का परिवहन अपने समधी, निवासी ग्राम खैरगढ़ी से बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के खोरिगांव नावापारा रोड से किया जाकर ग्राम खोरिगांव के मौका स्थल पर खड़ा करना एवं 20 जनवरी हेतु जारी स्वयं के टोकन में बिक्री हेतु लाना स्वीकार किया गया। इस वाहन में 175 बोरी कृषि उपज धान लोड होना पाया गया। ग्राम कोटवार के कथनानुसार गाड़ी का मालिक लक्ष्मी यादव निवासी कोतरा है जो मौके पर उपस्थित नहीं था। मौके पर उपस्थित पंचो द्वारा पंचनामा तैयार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!