वीर बाल दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुधेली में विविध कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

बेरला 26 दिसंबर 2025 // सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के सुपुत्र साहिबजादे जोरावर सिंह जी व फतेह सिंह जी के अदम्य साहस और बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुधेली (बेरला) में बुधवार को विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वीरता, त्याग और राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करना रहा।
विद्यालय में निबंध, भाषण, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

निबंध प्रतियोगिता में रोहन चौहान (कक्षा 10वीं) प्रथम, योगेंद्र साहू (कक्षा 9वीं) द्वितीय एवं डिगेश लसेल (कक्षा 10वीं) तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही अर्जुन यादव, कैलाश साहू एवं कमल साहू ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
रंगोली प्रतियोगिता में खुशबू, जिया एवं दीपाली ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं आरती, रेशमा, अंकिता, डागेश्वरी की टीम द्वितीय और रिंकी, संध्या, निशा की टीम तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम के दौरान संध्या निर्मलकर (कक्षा 9वीं) ने भावपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया, जबकि वेस्ता वर्मा (कक्षा 11वीं) ने अपनी उत्कृष्ट मेहंदी कला से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर. के. वैष्णव सहित व्याख्याता श्री कमलेश कुमार वर्मा, श्री मोहन लाल कोसरे, श्री टुकेश साहू, श्री रोहन पाल, श्री वैभव लोहिया एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं एवं बच्चों को वीर बाल दिवस के प्रेरणादायी संदेशों का अनुकरण करने का आह्वान किया।




