राष्ट्रिय

Raipur News : प्रेस क्लब चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

CG Raipur News : रायपुर. रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने अपर कलेक्टर बी.सी. साहू को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर रायपुर प्रेस क्लब में नियमानुसार निर्वाचन कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी है।

खास बात यह कि 2023 में कलेक्टर कार्यालय से जारी प्रथम पत्र (क्रमांक 01) संशोधित आदेश रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिये हुआ है।गौरतलब है कि 21 दिसंबर 2022 को रायपुर प्रेस क्लब में आपात बैठक पूर्व पदाधिकारियो व सदस्यों की उपस्थिति में हुई थी जिसमें लंबित निर्वाचन प्रक्रिया अतिशीघ्र करवाने और चुनाव सम्पन्न होते तक रायपुर प्रेस क्लब में होने वाली समस्त गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ था और बैठक के निर्णय से कलेक्टर को अवगत कराने ज्ञापन भी सौंपा गया था।

उल्लेखनीय है जून 2018 में रायपुर प्रेस क्लब में संपन्न चुनाव पश्चात निर्वाचित पदाधिकारी व मनोनीत कार्यकारणी सदस्यों का नियमावली अनुसार एक वर्षीय कार्यकाल जून 2019 में समाप्त हो गया। पर अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व चार कार्यकारणी सदस्यों द्वारा नियमानुसार वार्षिक आमसभा वर्ष 2019-20-21-22 में आयोजित ही नहीं की गई, जिसको लेकर प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा दो तिहाई बहुमत के आधार पर संविधान सम्मत एक एडहॉक कमिटी गठित की गई।

इस एडहॉक कमेटी के समन्वयक पूर्व महासचिव सुकान्त राजपूत बनाये गए। उनके नेतृत्व में प्रफुल्ल ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, मो. शमीम व सुधीर आज़ाद तम्बोली ने एक जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए प्रेस क्लब चुनाव जल्द से जल्द कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाली बात को दूसरे रूप में प्रस्तुत करते हुए प्रेस क्लब के लेटरपेड से असंवैधानिक तरीके से निष्कासन आदेश जारी कर प्रफुल्ल ठाकुर, सुधीर तम्बोली, मो.शमीम व राहुल चौबे के निष्कासन की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल कराया गया।

यहां बता दे कि राहुल चौबे मुख्यमंत्री से मुलाकात के वक़्त थे ही नहीं, पर द्वेषपूर्वक चार सदस्यों के नाम से निष्कासन आदेश जारी कर प्रेस क्लब सदस्यों को भ्रमित करने कुत्सित प्रयास किया गया। परन्तु 3 जनवरी को कलेक्टर के द्वारा 15 जुलाई 2020 को तत्कालीन कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का संशोधित आदेश जारी कर निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर चुनाव प्रक्रिया को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सम्पन्न कराने की पहल कर दी है। आदेश जारी होने के पश्चात प्रेस क्लब के अधिकांश सदस्यों ने खुशी व्यक्त की है।

सुधीर आज़ाद तम्बोली ने एक विज्ञप्ति जारी कर सम्पूर्ण विवरण साझा करते हुए कहा कि हम रायपुर प्रेस क्लब के सदस्य हैं। लोकतंत्र में प्रेस व पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि हम अपने पत्रकारों के संस्था में नियमावली अनुसार समयावधि पर चुनाव नहीं करवा पाते हैं तो पत्रकारों से देश व समाज मे लोकतंत्र की व्यवस्था में हमारी भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लग जायेगा।

कोरोना काल के कारण जो देरी हुई उसके बाद हम सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयास से रायपुर प्रेस क्लब में निर्वाचन प्रक्रिया हेतु निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति पहली सीढ़ी है। चुनाव सम्पन्न होने और नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के पश्चात ही हमारा प्रयास पूर्ण रूप से सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!