
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 दिसम्बर 2025 // किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान के भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को तहसीलदार पेंड्रारोड शेषनारायण जायसवाल की उपस्थिति में जिला स्तरीय विशेष जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान धोबहर स्थित अवधराम पाण्डेय के निवास में 132 बोरी (लगभग 53 क्विंटल) धान को तय स्टॉक से अधिक मात्रा में भंडारण के कारण जप्त कर उन्हीं की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।



