इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा पोषण विद्यालय संपर्क अभियान के तहत विद्यालयों का दौरा किया गया।

भिलाई 20 दिसंबर 2024 // उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत प्रवेश करने हेतु पोषक विद्यालय का चिन्हांकन कर उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पोषक विद्यालय संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी तहत इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा 5 किलोमीटर की परिधि में पोषण विद्यालय का चिन्हांकन कर उनका भ्रमण किया गया। महाविद्यालय की पोषक विद्यालय संपर्क अभियान समिति की संयोजिका डॉ मेरिली राय ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , वैशाली नगर तथा इंदिरा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामनगर को पोषक विद्यालय के रूप में चिन्हित किया गया।

समिति द्वारा इन विद्यालयों का भ्रमण का ग्यारहवीं तथा बारहवीं के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय का प्रस्तुतीकरण दिया गया और महाविद्यालय की उपलब्धियां भी उन्हें बताई गई। विभिन्न प्रकोष्ठ जैसे आई .क्यू. ऐ.सी., राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्र कैडेट कोर, खेल , ग्रन्थालय, सांस्कृतिक, शोध आदि की गतिविधियों तथा विशेषताओं के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। विद्यार्थियों से उनके उच्च शिक्षा संबंधित शंकाओं को पूछा गया तथा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया तथा उन्हें विभिन्न करियर के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। तत्पश्चात उन सभी से फीडबैक भी लिया गया। इस दौरान डॉ श्रीमती नमिता गुहा राय, प्रो महेश अलेंद्र, डॉ अजय मनहर , प्रो अत्रिका कोमा तथा प्रो अमृतेष शुक्ला उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment