भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण।

भिलाई 8 जनवरी 2025 // इंदिरा गांधी पी.जी. कॉलेज के विज्ञान संकाय के छात्रों को ०६ जनवरी को भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान भिलाई के शैक्षणिक भ्रमण तथा प्रशिक्षण लिए ले जाया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा, उन्नत वैज्ञानिक तकनीकों तथा नवीन अनुसंधानों से परिचय कराना था। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान भिलाई के शोधार्थी के द्वारा अनुसन्धान से सम्बंधित जानकारी प्रदान किये और विभिन्न उपकरणों की जानकारी प्रदान किये l यह भ्रमण छात्र छात्राओं के लिये अत्यधिक प्रेरणादायक रहा और भविष्य में शोध और अनुसन्धान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा l

इस शैक्षणिक कार्यक्रम को वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, प्राचार्या महोदया डॉ. अलका मेश्राम और प्रोफेसर कैलाश शर्मा का अमूल्य योगदान रहा । शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व इंदिरा गांधी पी. जी. कॉलेज के प्रोफेसर नीता डेनियल (विज्ञान विभागाध्यक्ष) ने किया l डॉ. अल्पा श्रीवास्तव (सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र), डॉ. अजय कुमार मनहर (सहायक प्राध्यापक, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी), डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज (सहायक प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान), डॉ. लक्ष्मी रमन आडिल (रसायन विभाग) और डॉ. संतोष कुमार अग्रवाल (भौतिक विभाग) का विशेष योगदान रहा l भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान भिलाई के शोधार्थियो का भी विशेष योगदान रहा l

Related posts

Leave a Comment