छत्तीसगढ़

भाजपा नेताओ की हत्या पर दुःख है इसपर भाजपा की राजनीति अशोभनीय कृत्य भाजपा का – भवानी

भाजपा नेताओ की हत्या पर दुःख है इसपर भाजपा की राजनीति अशोभनीय कृत्य भाजपा का – भवानी

पूर्व मे चक्का जाम या कई आंदोलन पर हुवा है एफ आई आर दर्ज तो ठीक वैसे ही इस आई. जी. कार्यलय घेराव पर भी जिम्मेदारो पर हो एफ.आई.आर. दर्ज – भवानी

बस्तर संभाग मे कई मूलनिवासियों की हत्या की गई उन हत्याओ पर कभी कोई दुःख व्यक्त नहीं की भाजपा आज अपने ही नेताओ के हत्या पर कर रहे राजनीति अशोभनीय कृत्य – भवानी

बस्तर / जगदलपुर :- आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की पूर्व मे भाजपा पार्टी के नेताओ की हत्या हुई जिसका दुःख है ऐसा होने बेहद चिंता का विषय है ! पर भाजपा पार्टी इस पर राजनीति चमकाना क्यू चाहती है समझ से परे है क्युकी बस्तर संभाग मे कई हमारे मूलनिवासी भाई बहनो को हत्या हुवा वर्तमान मे भी पुलिस मुखबिर बता हत्या होता ही आ रहा है ऐसे किसी हत्या पर इतना दुःख जाहिर भाजपा ने नहीं किया आखिर क्यूं क्या यह सब कृत्य वोट बैंक को बेवकूफ़ बनाने का कार्य नहीं !

वही भवानी ने आगे कहा है की पूर्व मे भी कई आंदोलन आंदोलन कारियों द्वारा किया सडक जाम किया गया, पुतला दहन किया गया तब पुलिस प्रशासन ने उन आंदोलन कारियों पर बड़ी फुर्ती से मामला दर्ज कर एफ.आई. आर दर्ज कर लिए तो क्या आज भाजपा नेताओ पर यही फुर्ती एफ. आई. दर्ज करने की हिम्मत पुलिस प्रशासन करेगी अगर नहीं तो यह माना जाए की यह हत्या एवं संभाग मे फैला अशांत माहौल मिली जुली सरकार का है जिसके कारण कानून व्यवस्था ध्वस्त होता एवं जिम्मेदार आफिसर लचर दिखाई पड़ रहे है यह विचारणीय है क्युकी यह घेराव प्रदर्शन शासकीय कार्यो मे बाधा डालने जैसा कार्य है !

भवानी ने कहा है की वह अधिकारी जो दोस्ती निभाने के कारण नहीं करते है कार्यवाही व इस प्रकार के आंदोलन को देते है हवा तो यह स्पष्ट है की मिली जुली सरकार का ही खेल है इनको आम जनता से या उनके मुलभुत सुविधाओ से कोई सरोकार नहीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!