अन्य खबरें

संकुल स्तरीय मेगा पे.टी.एम 2024 का आयोजन।

दुर्ग/ 6 अगस्त।संकुल स्तरीय मेगा पे.टी.एम 2024 आज दिनांक 6 अगस्त 24 को बी आर जे शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में संकुल स्तरीय मेगा पेटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठवीं से 12वीं तक के लगभग 200 पालक उपस्थित रहेइस बैठक का उद्देश्य पलकों के साथ शिक्षक का बेहतर समन्वय स्थापित करने, उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु शासन द्वारा संचालित हितग्राही योजनाओं की जानकारी देना था, एवं जिले स्तर पर गुणवत्ता उन्नयन हेतु चलाए जा रहे विविध कार्यक्रमों एवं योजनाओं से पालकों को अवगत कराना था शाला की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती कृष्णा अग्रवाल ने सरस्वती पूजन के पश्चात समस्त उपस्थित अतिथियों एवं फलों का स्वागत करते हुए बैठा के की महत्ता को बताते हुए विभिन्न बिंदुओं पर जो की शिक्षा की गुणवत्ता के लिए आवश्यक है।जानकारी दी एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में विद्या का पेड़ देकर अतिथि गणों को सम्मानित किया इस महत्वपूर्ण बैठक में गुणवत्ता शिक्षा को प्रभावित करने वाले विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन देते हेतु अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी ने पालक शिक्षक और छात्र के मध्य समन्वय स्थापित करने का महत्व बताया शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य उपसंचालक पद से सेवानिवृत्त एच एस वर्मा जी ने विपरीत परिस्थितियों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु शाला की भूतपूर्व छात्र शवा अंजुम एवं संस्था से शिक्षा प्राप्त कर उच्च स्तर तक पहुंचने वाली छात्राओं का उदाहरण देते हुए पालकों को प्रेरित किया जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ प्रशांत अग्रवाल ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं पौष्टिक भोजन के संबंध में पालकों को जानकारी दी सी एस शर्मा प्राचार्य साइंस कॉलेज पुलगांव में रचनात्मक सोच के साथ बच्चों में उच्च चरित्र निर्माण हेतु पालकों को प्रेरित किया वही संतोष शर्मा प्राचार्य क्सित csit दुर्गा द्वारा आत्म संवाद के साथ 12वीं के बाद कैरियर संबंधी चुनाव एवं अनुभवी लोगों से सकारात्मक संवाद स्थापित करने का सुझाव दिया समाज कल्याण विभाग दुर्ग से मॉनिटरिंग के लिए आए सहायक संचालक अमित परिहार ने पलकों व शिक्षकों के बीच संवादहीनता के कारण योजनाओं के लाभ से छात्रों का वंचित होना बताया गया डिप्टी कलेक्टर श्री ध्रुव कर के द्वारा बताया गया कि नई शिक्षा नीति में किस प्रकार सतत सीखने की प्रक्रिया निहित है तहसीलदार सलामे सर ने शैक्षिणिक जीवन के अनुभव साझा करते हुए पालकों से अनुरोध किया कि वे छात्रों के दैनिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते रहे काउंसलर डॉ श्रीमती आभा शशि कुमार ने पारिवारिक माहौल अच्छा बनाए रखने हेतु एवं बच्चों को तनाव रहित रखने हेतु मार्गदर्शन किया।

वार्ड पार्षद श्रीमती नजहत परवीन ने पालकों को शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु सुझाव दिया।शाला की व्याख्याताओं द्वारा इस बैठक के निर्धारित बिंदुओं पर श्रीमती ए शांता, श्रीमती स्वाति, महापात्र श्री टी के वर्मा, श्री ओ पी राजपूत, श्रीमती इंद्रजीत भुई श्रीमति मीता चंद्राकर, श्रीमती श्वेता राजोरिया, श्रीमती संगीता अग्रवाल श्रीमती धारणा ने बच्चों के लिए पढ़ने का स्थान, संवाद स्थापित करने, पुस्तकों की उपलब्धता, दिनचर्या पर चर्चा एवं मार्गदर्शन दिया साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं से पलकों को अवगत कराया गया नयोता भोजन, बगलेस डे का महत्व बताया गया एवंसरस्वती साइकिल योजना, पुस्तक , गणवेश इत्यादि छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी गई पालकों को दीक्षा एप, ए जादुई पिटारा, एवं डिजिटल लाइब्रेरी की जानकारी देते हुए महत्व को बताते हुए ऐप डाउनलोड कराए गए छात्रवृत्ति एवं आय जाति निवास प्रमाण पत्रों का महत्व बताया गया एवं दस्तावेज के साथ प्रक्रिया समझाई गई शिक्षा नीति 2020 पर जानकारी दी गई एवं अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा के संबंध में पालकों को अवगत कराया गया,कार्यक्रम में श्रीमती सोनिया गुप्ता व्याख्याता श्रीमती मनीषा सोनपिपरे,श्रीमती मिथिलेस साहू,श्री डी के वर्मा श्री डी एन साहू ,, संकुल समन्वयक श्री असीम तिवारी एवं समस्त पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल तथा संकुल से आए प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम पश्चात आभार प्रदर्शन श्री हरि शर्मा प्रधान पाठक द्वारा किया गया मंच संचालन शाला की शिक्षिका श्रीमती ममता ध्रुव एवं श्रीमती नीलिमा इंग्ले द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!