छत्तीसगढ़; धमतरी: शहर के नजदीक गांव में पहुंचा हाथी! विभाग अलर्ट, करवाई जा रही मुनादी…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- ग्राम बेलतरा सोरम क्षेत्र में एक हाथी की आमद से ग्रामीण सकते में आ गए हैं, वहीं जानकारी मिलने वन अमला हाथी की निगरानी में जुट गया है।

रेंजर महादेव कन्नौजे ने बताया कि सोमवार शाम को एक हाथी बालोद इलाके से धमतरी के ग्राम बेलतरा, सोरम के जंगलों में पहुंचा हुआ है, जिसकी निगरानी की जा रही है, साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने मुनादी करवाई जा रही है।

आसपास के लगभग आधा दर्जन गावों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ ही देर रात अकेले घर बाहर न निकले की अपील वन विभाग कर रहा है। 

Related posts

Leave a Comment