छत्तीसगढ़; धमतरी: किसानों को स्थाई पंप कनेक्शन नहीं मिलने से अघोषित कटौती और लो वोल्टेज के कारण किसानों की बढ़ी परेशानी : रंजना साहू। विधानसभा में विधायक ने कृषि कार्य में किसानों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को कराया अवगत…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

रायपुर- किसानों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसानों को कृषि कार्य हेतु प्रदान किए जाने वाले स्थाई एवं अस्थाई विद्युत कनेक्शन के संबंध में मुख्यमंत्री से विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने विधानसभा पटल पर ऊर्जा विभाग से मुख्यमंत्री से पूछा कि किसानों को कृषि कार्य हेतु अस्थाई कनेक्शन कितने दिनों तक के लिए जारी किया जाता है? आवेदन शुल्क कितना है? क्या जारी अवधि समाप्त होने के उपरांत स्थाई कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने या स्वीकृत नहीं होने पर पुनः नवीनीकरण करने का प्रावधान है? नवीनीकरण हेतु पुनः आवेदन एवं शुल्क की राशि ली जाती है या नहीं? 

साथ ही विधायक ने धमतरी जिले के संबंध में प्रश्न पूछते हुए कहा कि धमतरी जिले में स्थाई कनेक्शन हेतु वर्तमान में कुल कितने आवेदन लंबित है? जिनकी औपचारिकता पूर्ण करने के पश्चात भी स्थाई कनेक्शन हेतु डिमांड जारी नहीं किया गया है? 

स्थाई करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने पर 31 मार्च की स्थिति में डिमांड जारी नहीं होने पर पुनः किसानों को आवेदन करने की प्रक्रिया है? विद्युत विभाग के द्वारा कृषि हेतु किस महीने 1 वर्ष तक जमा की गई राशि से किसानों का स्थाई कनेक्शन दिया गया है? आवेदकों को कब तक स्थाई कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा? पूछे गए प्रश्न के जवाब में विद्युत ऊर्जा विभाग से मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी कंडिका के अनुसार आवेदक की मांग पर कृषि कार्य हेतु अधिकतम 2 वर्ष पहले अस्थाई विद्युत कनेक्शन जारी किए जाने का प्रावधान है, कृषि पंपों हेतु अस्थाई कनेक्शन विद्युत कनेक्शन के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता, किंतु आवेदन के साथ आवेदक द्वारा फ्लैट रेट का विकल्प चयन करने का आवेदित अवधि के विद्युत देयको के लिए ₹100 प्रति अश्वशक्ति प्रति माह तथा विद्युत कनेक्शन संयोजन निदान हेतु ₹283 जीएसटी सहित आवेदन के साथ जमा किया जाता है।

विकल्प का चयन नहीं करने की स्थिति में मात्र ₹283 विद्युत संयोजन/विच्छेदन हेतु लिए जाता है, इस श्रेणी के उपभोक्ता को कृषक जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 3 अश्वशक्ति 6000 यूनिट तक तथा 03 से ऊपर 05 अश्वशक्ति तक 7500 यूनिट तक निशुल्क विद्युत प्रदान किये जाने की बात कही।

धमतरी जिले के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि धमतरी जिले में 30 नवंबर 2022 की स्थिति में स्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए कुल 1831 आवेदन लंबित है, जिसमें से 1781 आवेदन विद्युत लाइन विस्तार हेतु एवं 150 आवेदन भुगतान हेतु लंबित है।

औपचारिकता पूर्ण आवेदनों में से सभी को डिमांड नोट जारी किया गया है जिला धमतरी में विद्युत लाइन विस्तार कार्य हेतु लंबित आवेदनों में से दिनांक 31/01/2021 तक डिमांड नोट के भुगतान किए गए आवेदकों को विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के धमतरी संभाग के अंतर्गत दिनांक 31/01/ 2021 तक धमतरी संभाग 314 एवं कुरुद संभाग के अंतर्गत 322 नग, औपचारिकता पूर्ण 636 किसानों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करने हेतु वर्ष 2022-23 के लक्ष्य शामिल किया गया है, शेष 1143 लंबित आवेदकों को वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के अनुरूप आगामी वर्ष में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने पर विचार किये जाने की बात पर विधायक ने कहा कि किसानों को कृषि पंप कनेक्शन देने में सरकार नाकाम है, दो साल से किसानों को एक भी स्थाई कनेक्शन नहीं दिया गया जिससे किसानों को स्थाई पंप कनेक्शन नहीं मिलने से अघोषित कटौती और लो वोल्टेज के कारण किसानों की परेशानी व समस्याएं बढ़ी है।

Related posts

Leave a Comment